कमर में चोट लगने के बाद भी पट्टा बांधकर युवराज सिंह ने किया मात्र 86 गेंद में राजकोट में किया था कुछ ऐसा कि भौचक्के रह गये थे अंग्रेज 1
Indian batsman Yuvraj Singh raises his bat to acknowledge the applause after scoring a century during the first one-day international cricket match between India and England in Rajkot, India, Friday, Nov. 14, 2008. (AP Photo/Gautam Singh)

भारतीय टीम के सिक्सर किंग कहे जाने वाले युवराज सिंह भले ही वर्तमान समय में अपनी फिटनेस व फॉर्म के कारण टीम टीम से बाहर चल रहे हो, लेकिन उनके द्वारा खेली गई बहुत सी शानदार पारी आज भी उनके क्रिकेट प्रशंसको को याद होगी और आज हम आपकों अपने इस खास लेख में युवराज सिंह की एक ऐसी ही शानदार पारी के बारे में बताने वाले है.

2008 में लगाया था दिल जीतने वाला शतक 

Advertisment
Advertisment

कमर में चोट लगने के बाद भी पट्टा बांधकर युवराज सिंह ने किया मात्र 86 गेंद में राजकोट में किया था कुछ ऐसा कि भौचक्के रह गये थे अंग्रेज 2

साल 2008 में इंग्लैंड की टीम भारत आई हुई थी. इस सीरीज का पहला मैच राजकोट के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा था. इस राजकोट में खेले गये सीरीज के पहले मैच में युवराज सिंह ने दर्शकों को ऐसी बल्लेबाजी दिखाई थी, कि सारा राजकोट का स्टेडियम उस दिन सिर्फ और सिर्फ युवराज… युवराज ही चिल्ला रहा था. युवराज ने इस मैच में एक शानदार तूफानी शतक लगाया था.

शरीर में कुछ खिचाव आने के बावजूद खेली शानदार पारी 

कमर में चोट लगने के बाद भी पट्टा बांधकर युवराज सिंह ने किया मात्र 86 गेंद में राजकोट में किया था कुछ ऐसा कि भौचक्के रह गये थे अंग्रेज 3

Advertisment
Advertisment

दरअसल, उस मैच में जब युवराज सिंह बल्लेबाजी करने आये थे, तो उन्होंने कुछ देर तक तो आराम से खेला, लेकिन थोड़ी देर में उन्होंने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया और मैदान के चारों तरफ शानदार शॉट लगाने लगे.

लेकिन इसी बीच मैदान पर युवराज सिंह के शरीर में कुछ खिचाव आ गया और वह मैदान में गिर पड़े. इसके बाद सभी को लगने लगा, कि युवराज अब यहां से मैच आगे नहीं खेलेंगे, लेकिन युवी इतनी जल्दी हार नहीं मानने वाले थे और युवी ने ना सिर्फ मैच ही खेला बल्कि एक ऐसी पारी खेली जो उनके फैंस के जेहन में आज भी अच्छे से ताजा होगी.

पट्टा बांध फिर शुरू किया खेलना 

कमर में चोट लगने के बाद भी पट्टा बांधकर युवराज सिंह ने किया मात्र 86 गेंद में राजकोट में किया था कुछ ऐसा कि भौचक्के रह गये थे अंग्रेज 4

युवराज ने अपनी कमर में एक पट्टा बांधा और फिर खेलना शुरू कर दिया. खिचाव के आने के बाद युवी कुछ देर तक क्रीज पर शांत नजर आये, लेकिन इसके बाद फिर युवराज सिंह आक्रामक हो गये और इंग्लैंड के गेंदबाजो की जमकर खबर लेने लगे.

सिर्फ 78 गेंदों में बना डाले थे 138 रन

कमर में चोट लगने के बाद भी पट्टा बांधकर युवराज सिंह ने किया मात्र 86 गेंद में राजकोट में किया था कुछ ऐसा कि भौचक्के रह गये थे अंग्रेज 5

इस मैच में युवराज सिंह ने 78 गेंदों में 138 रन की शानदार नाबाद पारी खेली. युवराज की दर्द में खेली गई इस पारी ने दर्शको का ही नहीं बल्कि ड्रेसिंग रूम में बैठे खिलाड़ियों का भी दिल जीत लिया था.

युवराज की पारी की बदौलत भारत ने यह मैच 158 रन के विशाल अंतर से जीत लिया था. इसके साथ ही भारत ने सीरीज में भी 1-0 की बढ़त बना ली थी.

वीडियो ऑफ़ द डे

https://www.youtube.com/watch?v=Ks_Kgyz9M3w

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul