स्टुअर्ट ब्रॉड के 500 विकेट पूरे होने पर सिक्सर किंग युवराज सिंह ने कही दिल छू लेने वाली बात 1

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 2007 के दक्षिण अफ्रीका में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में जिस गेंदबाज को 6 गेंदों में 6 छक्के जड़े थे, आज उसी गेंदबाज को युवी ने लीजेंड भी बताया है. युवराज ने ट्वीट कर कहा उन्हें केवल 6 छक्के के लिए याद नहीं किया जाना चाहिए.

युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड को बताया लीजेंड

स्टुअर्ट ब्रॉड के 500 विकेट पूरे होने पर सिक्सर किंग युवराज सिंह ने कही दिल छू लेने वाली बात 2

Advertisment
Advertisment

दरअसल, युवराज सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए लिखा,

“मुझे यकीन है कि जब भी लोग स्टुअर्ट ब्रॉड के बारे सोचते हैं तो उनके जहन में सबसे पहले उन 6 छक्कों की छवि आती है. जो सही नहीं है. आज मैं अपने सभी प्रशंसकों से अनुरोध करता हूं कि उन्हें 6 छक्कों के लिए नहीं बल्कि, उन्होंने जो हासिल किया है, उसकी सराहना करें!  500 टेस्ट विकेट हासिल करना कोई मजाक नहीं है, यह कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ संकल्प से ही संभव हो पाता है. है. ब्रॉडी आप एक लीजेंड हैं! मैं आपको सलाम करता हूँ.”

यह है युवराज सिंह का वह ट्वीट

स्टुअर्ट ब्रॉड ने पूरे किये 500 टेस्ट विकेट

स्टुअर्ट ब्रॉड के 500 विकेट पूरे होने पर सिक्सर किंग युवराज सिंह ने कही दिल छू लेने वाली बात 3

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन एक बहुत बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है. स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के 7वें गेंदबाज बन गए हैं. इतना ही नहीं स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लिश क्रिकेट के इतिहास में 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी बन गए हैं.

Advertisment
Advertisment

स्टुअर्ट ब्रॉड से पहले उनके हमवतन जेम्स एंडरसन, इंग्लैंड क्रिकेट टीम की तरफ से यह कारनामा कर चुके हैं. साल 2017 में एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में 500 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. स्टुअर्ट ब्रॉड ने मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन वेस्टइंडीज के क्रेग ब्रेथवेट को आउट करके टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे किए.

टेस्ट क्रिकेट में मुथैया मुरलीधरन ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट

स्टुअर्ट ब्रॉड से पहले मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट), शेन वॉर्न (708), अनिल कुंबले (619), जेम्स एंडरसन (589), ग्लेन मैकग्रा (563) और कर्टनी वाल्श (519) ने टेस्ट मैचों में 500 का आंकड़ा छुआ था. आपको बता दें कि, वेस्टइंडीज के दिग्गज गेंदबाज कॉर्टनी वाल्श टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज थे.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन काबिज हैं, उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न और भारत के अनिल कुंबले आते हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड ने दिसंबर 2007 में श्रीलंका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था.