युवराज सिंह

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने 10 जून 2019 को अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कहते हुए संन्यास का ऐलान कर दिया। इसके बाद से युवी विदेशी लीगों में हाथ आजमाते नजर आते हैं। अब जबकि कोरोना वायरस के चलते क्रिकेट पर विराम लगा हुआ है तो ऐसे में युवराज ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि टी10 फॉर्मेट टी20 से अधिक मुश्किल है।

हम बूढ़े हो रहे क्रिकेट तेज

युवराज सिंह

Advertisment
Advertisment

युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हर फॉर्मेट में अपने नाम का लोहा मनवाया। सीमित ओवर क्रिकेट में तो उन्होंने भारत को 2007 में टी20 व 2011 में वनडे विश्व कप जिताने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हालांकि संन्यास लेने के बाद से युवी विदेशी लीगों में खेलते नजर आते हैं। अब गौरव कपूर के यूट्यूब शो पर बात करते हुए युवराज ने मजेदार चैट की। इस दौरान युवी ने कहा,

“संन्यास लेना अच्छा रहा. मैं कुछ अंतरराष्ट्रीय लीग में खेल चुका हूं। मुझे वहां काफी मजा आया। मैं कनाडा में खेला और ऐसा पहली बार था कि मैं पंजाबी समुदाय के सामने खेल रहा था। इसके बाद मैं टी-10 लीग में खेला. हम लोग बूढ़े हो रहे हैं लेकिन खेल काफी तेज हो रहा है। “

टी 10 में एक गेंद छूटने पर ही बनता है दबाव

टी 20 फॉर्मेट में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ग्लोबल कनाडा टी 20, अबु धाबी टी 10 जैसी मशहूर विदेशी लीगों में अपना जलवा दिखाते नजर आ चुके हैं। मगर अब युवी ने टी 10 क्रिकेट को टी 20 से अधिक मुश्किल बताया, साथ ही कारण भी बताया कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है। उन्होंने कहा,

“मुझे लगता है कि यह प्रारूप काफी मुश्किल है। टी-20 में आपको कम से कम कुछ गेंदे मिलती हैं, लेकिन टी-10 में अगर एक भी खाली गेंद निकलती है तो दबाव होता है। आपको दूसरी और तीसरी गेंद से ही मारना होता है।”

युवराज सिंह क्रिकेट करियर

युवराज सिंह

विश्व क्रिकेट में सिक्सर किंग के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले युवराज सिंह ने अपना नाम भारतीय क्रिकेट के इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों से दर्ज कराया. युवी ने अपनी शानदार गेंदबाजी व बल्लेबाजी के दम पर भारत के लिए तमाम मैच अकेले के दम पर जिताए.

Advertisment
Advertisment

आंकड़ों की बात करें, तो युवी ने 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी 20 आई मैच खेले। जिसमें क्रमश: 1900 रन-9 विकेट्स, 8701 रन-111 विकेट्स व 1177 रन-58 विकेट्स हासिल किए। इसके अलावा युवी ने  विश्व क्रिकेट में ढेरों रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। जैसे वह टी20 आई में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने करियर के शुरुआती 8 शतक अलग-अलग टीमों के खिलाफ बनाए।