कनाडा ग्लोबल टी-20 लीग में नहीं चला युवराज सिंह का बल्ला, भड़के लोगों ने दी ये सलाह 1

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह ने पिछले महीने क्रिकेट को अलविदा कहा था. उसके बाद वह कनाडा ग्लोबल टी-20 लीग में खेलते नजर आए. वह टूर्नामेंट में टोरंटो नेशनल टीम का नेतृत्व कर रहे थे. उनकी टीम का मुकाबला क्रिस गेल की अगुवाई में गत चैंपियन वैंकूवर नाइट्स के खिलाफ था. इस मैच के दौरान युवराज सिंह ने किया कुछ ऐसा जिसके कारण फैन्स ने उनको यहाँ से भी संन्यास लेने की मांग कर दी है.

 कनाडा ग्लोबल टी-20 लीग में युवराज सिंह के प्रदर्शन से सब नाराज़ हैं

 कनाडा ग्लोबल टी-20 लीग

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम से रिटायरमेंट का ऐलान करने के बाद पहली बार क्रिकेट के मैदान पर खेलने उतरे युवराज सिंह फ्लॉप रहे. ग्लोबल कनाडा टी-20 लीग में अपना पहला मैच खेल रहे युवराज सिंह का बल्ला नहीं चला.

वैंकूवर नाइट्स के खिलाफ टोरंटो नेशनल्स की ओर से खेलते हुए युवराज सिंह ने 27 गेंदों पर केवल 14 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्होंने एक भी चौका और छक्का नहीं लगाया.

वही उनके विरुद्ध खेल रहे क्रिस गेल ने 10 गेंदों पर 12 रन बनाए वो भी 120 के स्ट्राइक रेट से इस पारी में 2 चौके भी शामिल हैं.

वैंकूवर नाइट्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. टोरंटो नेशनल ने 20 ओवर में 159 रन बनाए वही बाद में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वैंकूवर की टीम ने 17 ओवर में ही 162  बना लिए थे.

Advertisment
Advertisment

युवी पर कुछ इस तरह लोगों ने निकाला गुस्सा

 कनाडा ग्लोबल टी-20 लीग

जिस समय युवराज सिंह ने संन्यास की घोषणा की थी उस समय कई लोगों ने टीम पर ऊँगली उठाई थी और कहा था कि कुछ राजनीतिक साजिश के कारण युवराज सिंह को मौका नहीं दिया गया.

कल के उनके मैच के बाद से क्रिकेट प्रेमियों ने उनके प्रदर्शन को लेकर काफी खरी खोटी सुनाई  उनकी इस पारी के बाद ट्विटर पर लोगों ने उन्हें घेरा और उनके प्रदर्शन के लिए आलोचना भी करी है.

युवराज सिंह

युवराज सिंह

य्वराज सिंह

कनाडा ग्लोबल टी-20 लीग में नहीं चला युवराज सिंह का बल्ला, भड़के लोगों ने दी ये सलाह 2

कनाडा ग्लोबल टी-20 लीग में नहीं चला युवराज सिंह का बल्ला, भड़के लोगों ने दी ये सलाह 3