युवराज सिंह की बड़ी भविष्यवाणी, इस टीम को बताया WTC फाइनल जीतने का दावेदार 1

18 जून को टीम इंडिया ( Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप ( WTC Final) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले से ठीक पहले टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने बताया है कि खिताबी मुकाबले में किसका पलड़ा भारी रहेगा. युवराज सिंह कोई टीम इंडिया से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.

युवराज (Yuvraj Singh) को पूरा यकीन है कि टीम इंडिया कही पर भी विरोधियों को धूल चटा सकती है, मगर उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के पहले पहुंचने का फायदा उसे मिलेगा. युवराज सिंह ने कहा कि बिना अभ्यास मैच के सीधे बड़े मुकाबले में उतरना टीम इंडिया के लिए थोड़ा मुश्किल होगा.

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड को मिलेगा फायदा- युवराज सिंह

युवराज सिंह

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कहा कि न्यूजीलैंड को इंग्लैंड पहले पहुंचने का पूरा फायदा मिलेगा. युवराज सिंह ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा,

”केन विलियमसन की टीम को थोड़ी बढ़त मिलेगी, क्योंकि वे पहले से ही इंग्लैंड में रेड-बॉल क्रिकेट खेल रहे हैं.युवराज सिंह का मानना है कि न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले से ही टेस्ट सीरीज खेल रही है. ऐसे में उसे फायदा मिलेगा. आपको परिस्थितियों का बेहतर अंदाजा होता है जब आपको उनकी आदत हो जाती है. सीधे टेस्ट मैच खेलना भारत के लिए आसान नहीं होगा, न्यूजीलैंड के पास बढ़त होगी.”

भारत की बल्लेबाजी ज्यादा मजबूत- युवराज सिंह

युवराज सिंह

 

Advertisment
Advertisment

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) गेंदबाजी में भारत और न्यूजीलैंड दोनों को ही बराबर मानते हैं, लेकिन बल्लेबाज में उन्होंने टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से ज्यादा मजबूत बताया. युवराज सिंह ने कहा,

”मुझे लगता है कि हमारी बल्लेबाजी मजबूत है, गेंदबाजी मैं कहूंगा कि दोनों टीमें बराबर है. लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के लिए इंग्लैंड में सीधे टेस्ट मोड में आना थोड़ा मुश्किल होगा क्योंकि उन्होंने बीच में आईपीएल खेला.”

युवराज सिंह को टीम इंडिया से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

युवराज सिंह

कभी टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रहे युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ( WTC Final) में टीम इंडिया से बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है. युवराज सिंह का मानना है कि हाल ही के दिनों में टीम इंडिया ने जो बेहतरीन क्रिकेट खेली है उससे उसका मनोबल काफी ऊंचा हो गया है. युवराज सिंह ने कहा,

” मुझे लगता है कि भारत बहुत मजबूत है, क्योंकि हाल ही में वे घर से बाहर वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हें विश्वास है कि वे कहीं भी जीत सकते हैं.  खिलाड़ियों के पास परिस्थितियों के अभ्यस्त होने के लिए काफी समय है, इसलिए मैं अपनी टीम का समर्थन कर रहा हूं. भारत को न्यूजीलैंड को हराना चाहिए”.

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने साल 2007 का टी-20 विश्व कप और साल 2011 का वनडे विश्व कप टीम इंडिया को जिताने में बड़ा रोल अदा किया था. कैसर जैसी खतरनाक बिमारी को मात देने के बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी करने वाले युवराज सिंह ने युवा खिलाड़ियों के लिए एक मिसाल कायम की थी, 2019 में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.