कुलदीप और चहल ने खोला राज विकेट के पीछे धोनी के इन सलाह से मिले 3-3 विकेट 1

भारतीय टीम और श्रीलंकाई टीम के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे तीसरे व निर्णायक मैच में भारतीय टीम के स्पिनरों के आगे श्रीलंकाई टीम पूरी तरह बेबस नजर आई और मात्र 44.5 ओवर में ही 215 रन पर आल आउट हो गई.

भारतीय टीम की नई स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव और युज्वेंद्र चहल ने श्रीलंका के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर श्रीलंका की पारी की कमर ही तोड़ दी.

Advertisment
Advertisment

कुलदीप-चहल दोनों ने निकाले 3-3 विकेट 

kuldeep

जहां कुलदीप यदाव ने अपने कोटे के 10 ओवर में मात्र 42 रन देकर 3 विकेट निकाले. वही भारतीय टीम के दुसरे स्पिनर युज्वेंद्र चहल ने अपने कोटे के 10 ओवर में मात्र 46 रन देकर 3 विकेट निकाले.

दोनों ने मिड इनिंग में धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान 

Advertisment
Advertisment

dhoni

श्रीलंका की पारी के बाद भारतीय टीम के दोनों ही स्पिनरों ने मैच के दौरान एक बयान दिया और दोनों ने ही अपने इस बयान में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जिक्र किया. दोनों ने अपने बयान में बताया, कि महेंद्र सिंह धोनी उन्हें बता रहे थे, कि इस विकेट पर किस एरिया में गेंदबाजी करनी है.

हम बहुत भाग्यशाली हैं जो टीम में माही भाई है 

India vs Srilanka

कुलदीप यादव ने मिड इनिंग में दिए गये अपने एक बयान में कहा,

“हम बहुत भाग्यशाली रहे, कि हमें मैच के मुख्य समय में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे उपुल थरंगा का विकेट मिला. हम नेट में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और मैच में इसका नतीजा हमारे लिए अच्छे से आ भी रहा है.

मैं फुलर क्षेत्रों में अधिक गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था. गेंद टर्न कर रही थी यह एक धीमी गति का स्लो टर्नर विकेट था. माही भाई बता रहे थे, कि कहां गेंदबाजी करनी है और हम बहुत ही भाग्यशाली हैं, कि जो हमारे पास टीम में वह है. हमने अंत में श्रीलंकाई टीम को कम स्कोर में रोक दिया है जो हमारी टीम के लिए बहुत अच्छा है.”

न बनाने के लिए आसान विकेट नहीं है 

chahal

युज्वेंद्र चहल ने मिड इनिंग में दिए गये अपने एक बयान में कहा,

“मैंने माही से बात की, मैं गेंद को विकेटों-विकेट रखने की कोशिश कर रहा था और थोड़ा तेज गेंदबाजी कर रहा था. मैं पिछले कुछ श्रृंखला से रनों की गति को नियंत्रित करने में सक्षम रहा हूं. इसलिए मुझे पता था, कि विकेट में मुझे कहाँ गेंदबाजी करनी है. रन बनाने के लिए यह आसान विकेट नहीं था.”

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul