भारत
भारत

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों विंडीज के दौरे पर व्यस्त है, इस दौरे पर टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज को 1-0 से, वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। तो वहीं टी 20 में विंडीज की टीम ने अच्छा कमबैक किया है और इस सीरीज में 2-1 की लीड को अपने पास रखी हुई है।

इस टी 20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए बहुत कुछ घटित हुआ, पहला तो शुरुआती दोनों मैचों में टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद तीसरे मैच में टीम को जीत मिली। दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि टीम के प्रमुख गेंदबाज को मौके नहीं मिले हैं। अब ऐसी संभावनाएं लग रही हैं कि वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम का एक प्रमुख गेंदबाज संन्यास का ऐलान कर सकता है।

Advertisment
Advertisment

टी20 सीरीज के बाद संन्यास ले सकते हैं युजवेन्द्र चहल

युजवेन्द्र चहल
युजवेन्द्र चहल

टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों मे से एक युजवेन्द्र चहल को मौजूदा समय में टीम इंडिया से पूरी तरह से साइड लाइन किया जाता है, एक तो उन्हे टेस्ट क्रिकेट में मौका नहीं दिया जा रहा है और दूसरा उनकी जगह टीम में हमेशा दूसरे खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है। इस टी 20 सीरीज में भी उनको पर्याप्त मौके नहीं दिए गए हैं।

इसके अलावा भी पूर्व में खेली गई सभी सीरीज में उनको नजर-अंदाज किया जाता है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो अब यह दिग्गज स्पिनर जल्द ही अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कह सकता है। अगर ऐसा हुआ तो यह भारतीय टीमके लिए बहुत बड़ा नुकसान साबित हो सकता है।

शानदार रिकॉर्ड के मालिक हैं युजवेन्द्र चहल

अगर आप बात करेंगे युजवेन्द्र चहल के बारे में तो वो मौजूदा समय में क्रिकेट की दुनिया के बेहतरीन लेग स्पिनर्स में एक हैं। उन्होंने अपनी घूमती हुई गेंदों से बल्लेबाजों को खूब छकाया है। बात करें क्रिकेट के खेल में युजवेन्द्र चहल के प्रदर्शन की तो वो बहुत ही शानदार है।

युजवेन्द्र चहल ने अपने अभी तक के वनडे करियर में खेले गए कुल 72 मैचों की 69 पारियों मे 27.13 की औसत और 5.26 के इकॉनमी रेट से 121 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं टी 20 क्रिकेट मे भी चहल ने गेंदबाजी के दौरान 78 मैचों में 8.11 की इकॉनमी और 24.44 की औसत 95 विकेट अपने नाम किए हैं।

Advertisment
Advertisment

ये भी पढें: यूसुफ पठान सहित इन 8 भारतीय खिलाड़ियों ने एक साथ छोड़ा देश, अब अमेरिका के लिए खेलते हुए आएंगे नजर