Yuzvendra Chahal

रविवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस राजस्थान रॉयल्स को मात देकर IPL 2022 की विजेता बन चुकी है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स कुछ खास फायदा नहीं उठा सकी लेकिन राजस्थान रॉयल्स के हार का कारण यह नहीं था बल्कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की एक गलती का खामियाजा पूरे टीम को फाइनल में हारकर चुकाना पड़ा। IPL 2022 में सर्वाधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज ही अपने टीम के लिए हार का कारण बन गया।

चहल की गलती राजस्थान रॉयल्स पर पड़ी भारी

IPL 2022: चहल की गलती की वजह से राजस्थान रॉयल्स के हाथ से फिसला मैच ! 1

Advertisment
Advertisment

गुजरात टाइटंस के इस जीत के हीरो ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल रहे जिसने विनिंग पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम महज 130 रन ही बनाने में कामयाब रही। जिसके बार गुजरात टाइटंस की पारी के दौरान राजस्थान रॉयल्स के लिए एक एक विकेट काफी अहम था और ऐसे में Yuzvendra Chahal ने पहले ही ओवर में शुभमन गिल का कैच 0 के स्कोर पर ही छोड़ दिया। इस जीवनदान का शुभमन गिल ने पूरा फायदा उठाया और टीम के लिए मैच विनर बनकर निकले।

शुभमन गिल बने मैच विनर

IPL 2022: चहल की गलती की वजह से राजस्थान रॉयल्स के हाथ से फिसला मैच ! 2

रविवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में Yuzvendra Chahal द्वारा कैच छोड़ने के बाद शुभमन गिल ने इस जीवनदान का पूरा-पूरा फायदा उठाया। गिल फाइनल मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 3 चौको और 1 छक्के की मदद से 43 गेंदों में 45 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे। इसी के साथ इन्होंने फाइनल मुकाबले में छक्का लगाकर गुजरात टाइटंस को विनर बना दिया। गिल के लिए यह सीजन काफी अच्छा रहा है, इन्होंने 16 मैचों में 34.50 की औसत और 132.32 की स्ट्राइक रेस से 483 रन बनाये हैं।

गुजरात टाइटंस ने जीता IPL 2022 का खिताब

IPL 2022: चहल की गलती की वजह से राजस्थान रॉयल्स के हाथ से फिसला मैच ! 3

Advertisment
Advertisment

रविवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स महज 130 रन ही बनाने में कामयाब रही। राजस्थान रॉयल्स के दिये इस लक्ष्य को गुजरात टाइटंस 18.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। गुजरात टाइटंस के तरफ से ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने 45 रन की पारी खेलकर मैच विनर साबित हुए तो वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी अपना दम दिखाते हुए 3 विकेट झटके थे। गुजरात टाइटंस ने अपने डेब्यू सीजन में ही खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही।