Yuzvendra Chahal gets more chance in rohit sharma captaincy

27 अगस्त से एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की शुरुआत हो रही है। यह एशिया कप का 15वां सीजन होगा। एशिया कप का यह सीजन इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में रहने वाली है और भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेलेगा। टीम इंडिया के स्क्वाड में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह मिली है जो आईपीएल 2022 से पहले टीम में अपनी जगह बनाने के लिए तरस रहा था लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में इस खिलाड़ी को भरपूर मौके मिल रहे हैं। वहीं, कोहली की कप्तानी में यह खिलाड़ी टीम से बाहर हो चुका था।

रोहित ने बचाया इस गेंदबाज का करियर !

rohit saharma yuzvendra chahal

Advertisment
Advertisment

टी20 विश्व कप 2021 के बाद से ही टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिले हैं। कोच रवि शास्त्री की जगह राहुल द्रविड़ ने ले ली जबकि कप्तान विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ले ली। रोहित के कप्तान बनते ही टीम में बदलाव का दौर शुरू हुआ और पुराने खिलाड़ियों की वापसी शुरू हुई और इन्हीं में से एक नाम है युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का जो आईपीएल 2022 से पहले टीम में जगह बनाने के लिए तरस रहे थे लेकिन अब वो टीम के परमानेंट सदस्य बन चुके हैं।

यहाँ तक कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी इस खिलाड़ी पर आँख मूंदकर भरोसा करते हैं। चहल रोहित की कप्तानी में अब तक 15 मुकाबले खेल चुके हैं और इस दौरान 14 पारियों में उन्होंने 27 विकेट चटकाए हैं और वो भी 4.96 की इकोनॉमी से। ऐसे में एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में चहल कप्तान रोहित के खास खिलाड़ी रहने वाले हैं।

विराट ने कर दिया था टीम से बाहर

Yuzvendra Chahal & Virat Kohli

गौरतलब है कि विराट कोहली आखिरी बार टी20 विश्व कप 2021 में क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट के कप्तानी करते हुए नजर आए थे लेकिन उनकी कप्तानी में विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को मौका नहीं मिला था। साल 2020 के बाद से ही चहल ने कोहली की कप्तानी में एक भी मैच नहीं खेला था लेकिन जैसे ही टीम की बागडोर रोहित शर्मा के हाथों में आई, ठीक वैसे ही टीम में चहल की भी एंट्री हुई।

Advertisment
Advertisment

कोहली की कप्तानी में चहल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 41 मैचों में 71 विकेट हासिल किये हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी 5.39 का रहा है। वहीं, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में चहल की इकोनॉमी में सुधार भी देखने को मिला है।

चहल का करियर

Yuzvendra Chahal

आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अभी भारत के लिए वनडे और टी20 मैचों में खेलते हैं। भारत के लिए वो अब तक 62 टी20 मैच और 67 वनडे मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने क्रमशः 8.1 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 79 विकेट और 5.23 की इकॉनमी से 118 विकेट लिए हैं। हालांकि, अभी तक चहल को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है।