.....तो अब चहल दे रहे है टी-20 स्पेशलिस्ट सुरेश रैना को बल्लेबाजी टिप्स 1

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज कार्डिफ के सोफिया क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाने वाला है। इस मैच में अगर भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर देती है, तो सीरीज पर भी कब्जा कर देगी और इसके बाद एकमात्र मैच बचेगा जो 8 जुलाई को ब्रिस्टल में खेला जाने वाला है। इस दूसरे मैच से पहले सुरेश रैना और युजवेंद्र चहल विशेष अभ्यास कर रहे है।

.....तो अब चहल दे रहे है टी-20 स्पेशलिस्ट सुरेश रैना को बल्लेबाजी टिप्स 2

Advertisment
Advertisment

इससे पहले आपको बता दें कि भारत और आयरलैंड के बीच इस सीरीज से पहले 2 मैचों की टी-20 मैचों की श्रृंखला खेली गयी थी जिसमें भारत ने दोनों ही मैचों में जीत हासिल की थी और उसमें एक मैच में सुरेश रैना ने 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, तो चहल ने दोनों ही मैचों में 3-3 विकेट लिए थे।

.....तो अब चहल दे रहे है टी-20 स्पेशलिस्ट सुरेश रैना को बल्लेबाजी टिप्स 3

दूसरे मैच से पहले चहल ने दिए सुरेश रैना को बल्लेबाजी के टिप्स

इसी बीच आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ आज दूसरा मुकाबला खेला जाने वाला जिससे पहले युजवेंद्र चहल सुरेश रैना को बल्लेबाजी के टिप्स देते हुए नजर आये है। जी हाँ, उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो अपलोड किया है जिसमें उन्होंने लिखा है वो रैना भैया को बैटिंग के टिप्स दे रहे है और उनके सामने रैना खड़े है। हालांकि उनके हाथ में धोनी का बल्ला है और उसको लेकर कई फैंस ने कमेन्ट भी किये है।

Advertisment
Advertisment

यहाँ देखिये युजवेंद्र चहल की पोस्ट

Giving batting tips to @sureshraina3 bhaiya ???? #bleedblue? ????

A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23) on Jul 5, 2018 at 8:44am PDT

चहल जो दाहिने हाथ से चाइनामैन गेंदबाजी करते है और रैना बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते है जिन्होंने काफी संघर्ष करते हुए टीम इंडिया में वापस जगह बनाई है। दोनों ही स्टार क्रिकेटर इन दिनों अच्छी फॉर्म में है और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।