युजवेन्द्र चहल ने टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी को दिया अपनी सफलता का पूरा श्रेय 1

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा समय के दो सबसे बेहतरीन बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली का पूरे क्रिकेट जगत में खास वर्चस्व हो चुका है। आज क्रिकेट जगत रोहित शर्मा और विराट कोहली का लोहा मानती है जो पिछले कुछ सालों से बहुत ही खतरनाक तरीके से रनों का अंबार लगाते जा रहे हैं।

युजवेन्द्र चहल ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी पर कही ये बात

रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान हैं तो विराट कोहली टीम की कप्तानी कर रहे हैं। पिछले कुछ साल में भारतीय टीम की सीमित ओवर की क्रिकेट में विराट कोहली ने कप्तानी की और उनकी गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा ने कमान संभाली।

Advertisment
Advertisment

युजवेन्द्र चहल ने टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी को दिया अपनी सफलता का पूरा श्रेय 2

भारतीय टीम के मौजूदा खिलाड़ियों को अब इन दोनों ही स्टार बल्लेबाजों की कप्तानी शैली का अनुभव हो चुका है और इसी कारण से भारत के स्पिन गेंदबाज ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी के बारे में अपना अनुभव शेयर किया।

दोनों ही कप्तान मेरी गेंदबाजी आक्रमता से वाकिफ

युजवेन्द्र चहल ने वैसे तो कई बातों को लेकर अपनी राय साझा की जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी पर भी एक बात कही।

युजवेन्द्र चहल ने टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी को दिया अपनी सफलता का पूरा श्रेय 3

Advertisment
Advertisment

चहल को जब रोहित और विराट की कप्तानी में उनके प्रदर्शन का सवाल किया गया तो चहल ने कहा कि “विराट और रोहित दोनों ही मानते हैं कि मेरी आक्रमकता टीम के लिए काफी फायदेमंद है। मैच के दौरान कप्तानी चाहे दोनों में से कोई भी करें वो चाहते हैं कि विकेट मिले। अगर मैं अपने 10 ओवर के स्पैल में 70 रन दे भी दूं, लेकिन बीच के ओवर में 3 विकेट निकाल लूं तो इससे टीम को फायदा होगा।”

लार के प्रयोग के बंद होने से गेंदबाज होंगे प्रभावित

युजवेन्द्र चहल ने इसके बाद आगे गेंदबाजों पर लार का प्रयोग करने से पाबंदी लगने की बात को लेकर कहा कि “जब आप लार का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे तेज गेंदबाजों को स्विंग हासिल करने में मदद मिलती है। जबकि स्पिनरों को ड्रिफ्ट पाने में आसानी होती है। लार के इस्तेमाल पर लगे रोक के बाद स्पिनर अब ये कुछ हासिल नहीं कर पाएंगे और इससे बल्लेबाजों का काम काफी आसान हो जाएगा। इस प्रतिबंध से दुनिया का हर गेंदबाज प्रभावित होगा।”

युजवेन्द्र चहल ने टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी को दिया अपनी सफलता का पूरा श्रेय 4

इसका विकल्प क्या हो सकता है ये नेट पर अभ्यास करने से दौरान पता चलेगा। स्पिनर भी गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि हमें पता होता है कि हमारे तेज गेंदबाज आते हैं या फिर दूसरे छोर से गेंदबाजी कर रहे होते हैं।  स्पिनर हो या तेज गेंदबाज ऐसी स्थिति में गेंद रखना चाहते हैं जिससे दोनों को मदद मिल सके।”

भज्जी की दी गई सलाह करती है काम

इसमें हरभजन सिंह के बारे में बात करते हुए चहल ने कहा कि “आईपीएल में मुझसे एक बार भज्जी ने कहा था कि हमेशा एक गेंदबाज के तौर पर अपने स्किल पर भरोसा करो और उनकी ये सलाह मेरे बहुत काम आयी। मेरी गेंदबाजी का जो मजबूत पक्ष है वो ये है कि मेरी गेंद की गति में विविधता है और मैं बल्लेबाजों को अपनी फ्लाइट से परेशान करता हूं।”

युजवेन्द्र चहल ने टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी को दिया अपनी सफलता का पूरा श्रेय 5