युजवेंद्र चहल
Cricket - ICC Cricket World Cup - India v Afghanistan - The Ageas Bowl, Southampton, Britain - June 22, 2019 India's Yuzvendra Chahal celebrates taking the wicket of Afghanistan's Rashid Khan with Virat Kohli Action Images via Reuters/Paul Childs

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। विराट कोहली के करियर के 11 सालों में उन्होंने जो कामयाबी हासिल की है वो अपने आप में बहुत ही नायाब है। विराट कोहली एक अलग ही दर्जे के बल्लेबाज हैं जिन्होंने पिछले एक दशक में अपने आपको सबसे खास तौर पर पेश किया है।

विराट कोहली ने हासिल किया है नायाब मुकाम

विराट कोहली का करियर के आंकड़े ही उनकी सफलता की कहानी बयां करते हैं। उन्होंने अब तक अपने 11 साल के करियर में टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में मिलाकर कुल 70 शतक लगा चुके हैं। ये कोई मजाक नहीं कहा जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

कोरोना वायरस

मौजूदा समय में विराट कोहली जैसा कोई नहीं हैं। उन्होंने कामयाबी के शिखर को हासिल किया है। इसमें जब रिकॉर्ड्स को जोड़ दे तो हर मैच में उनके नाम कोई ना कोई नया रिकॉर्ड जुड़ता रहता है। लेकिन उनमें एक खास बात है।

युजवेन्द्र चहल ने कहा, विराट कोहली हर किसी को लेकर चलते हैं साथ

भारतीय टीम और आईपीएल में विराट कोहली के साथ खेलने वाले स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल ने विराट कोहली की खासियत को बताया जिसमें उन्होंने कहा कि मैंने कोहली को देखकर ये अनुभव किया कि वो कितने भी बड़े हो जाए हमेशा दूसरों को साथ लेकर चलते हैं।

विराट कोहली

Advertisment
Advertisment

युजवेन्द्र चहल ने स्टार स्पोर्ट्स के खास शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा कि “आरसीबी के दिनों से अब तक 6 साल से मैं उनके साथ खेल रहा हूं। एक बात जो मुझे पता चली है वो ये है कि वो इस धरती पर एक ही व्यक्ति हैं। चाहे उन्हें कितनी भी प्रसिद्धी मिली हो वो सभी को अपने साथ लेकर चलते हैं। चाहे व्यक्तिगत रूप से हो या फील्ड में, मैंने उनसे सीखा है।”

उनकी फिटनेस का 30 प्रतिशत भी कोई अपना ले तो बन सकता है बड़ा

विराट कोहली का फिटनेस लेवल देखते ही बनता है। मौजूदा समय में विराट कोहली को सबसे फिट खिलाड़ी माना जाता है। कोहली अपनी फिटनेस को लेकर बहुत ही काम करते हैं। इसी कारण से वो क्रिकेट के मैदान में इस तरह से चुस्ती वाले खिलाड़ियों में दिखायी पड़ते हैं।

युजवेन्द्र चहल ने कहा बनानी है टीम इंडिया में जगह तो विराट कोहली की तरह करना होगा ये काम 1

इसी कारण से चहल ने साफ शब्दों में कहा कि “कोहली की फिटनेस का 30 प्रतिशत भी कोई कर ले तो वो सफलतम क्रिकेटर बन सकता है। चहल ने कहा कि मुझे पता है कि वो एक जिम फ्रीक हैं और उन्होंने अपना शरीर कैसे बदला है। मैं उनसे सीखना चाहता हूं। मैंने उन्हें 18-19 से ही देखा है। 2012 या 2013 के बाद बदलाव आया। अगर कोई 30 प्रतिशत अपनाता है तो ये उसके लिए पर्याप्त से अधिक होगा।”