ICC AWARD'S: रोहित शर्मा और राशिद खान को पछाड़ते हुए युजवेंद्र चहल ने हासिल की एक बड़ी उपलब्धि 1

आईसीसी {अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट संघ} ने आज गुरूवार, 18 जनवरी को अपने सालाना अवार्ड्स का एलान कर दिया. ICC ने वनडे और टेस्ट टीम 2017 में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को दोनों टीमों का कप्तान नियुक्त किया हैं.

वनडे और टेस्ट टीमों के साथ साथ आईसीसी ने क्रिकेटर ऑफ़ द इयर और एकदिवसीय क्रिकेटर ऑफ़ द इयर के रूप में भी भारतीय कप्तान ‘विराट कोहली‘ को चुना, जबकि टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द इयर का ख़िताब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ‘स्टीव स्मिथ‘ जीतने में सफल रहे.

Advertisment
Advertisment

चहल ने भी मारी बाजी 

ICC AWARD'S: रोहित शर्मा और राशिद खान को पछाड़ते हुए युजवेंद्र चहल ने हासिल की एक बड़ी उपलब्धि 2

आईसीसी ने साल 2017 में T-20I टॉप परफॉरमेंस के रूप में दुनियाभर के टॉप 5 खिलाड़ियों के प्रदर्शन को चुना था. इनमे अफगानिस्तान के राशिद खान 5/3 बनाम आयरलैंड, श्रीलंका के असेला गुणारत्ने 84* (46) बम ऑस्ट्रेलिया, युजवेंद्र चहल 6/25 बनाम इंग्लैंड, एवीन लेविस 125 (62) बनाम भारत और रोहित शर्मा 118 (43) बनाम श्रीलंका.

अंत में इन टॉप 5 परफॉरमेंस में आईसीसी ने भारत के युजवेंद्र चहल 6/25 को चुना और उन्हें आईसीसी टी20I टॉप परफॉर्मर का अवार्ड भी मिला.

Advertisment
Advertisment

युजवेंद्र चहल ने यह शानदार प्रदर्शन इंग्लैंड की टीम के खिलाफ पिछले साल बेंगलुरु में खेले गये टी20 मैच में किया था. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाये थे. टीम के लिए सुरेश रैना 63 और एमएस धोनी 56 ने बढ़िया पारियां खेली थी.

203 रनों के लक्ष्य पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 127 रनों पर सिमट गयी थी. इस दौरान युजवेंद्र चहल ने अपने चार ओवर के खेल में मात्र 25 रन देकर 6 बड़े विकेट अपने नाम किये थे.

ICC AWARD'S: रोहित शर्मा और राशिद खान को पछाड़ते हुए युजवेंद्र चहल ने हासिल की एक बड़ी उपलब्धि 3

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि यह सबसे पहला ऐसा मौका था जब किसी भारतीय गेंदबाज ने टी20I में पांच या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम दर्ज किये हो. T-20I में टीम इंडिया का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी हैं.

इतना ही नहीं पिछले साल 2017 में युजवेंद्र चहल टी20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो की सूची में पहले पायदान पर रहे थे. चहल ने पिछले साल 11 मैचों में कुल 23 विकेट अपने नाम किये थे.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.