दूसरे टी20 से पहले यजुवेंद्र चहल ने दी इंग्लैंड के बल्लेबाजों को चुनौती 1

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 3 मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड ने कानपुर में हुए पहले मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाली है. इंग्लैंड ने इस पहले मैच में बहुत आक्रामक बल्लेबाज़ी की, जिसकी वजह से उन्होंने इस मैच को भारत के हाथों से छीन लिया. वीरू की नयी पारी के समर्थन में उतरे भारतीय टीम के दिग्गज

इंग्लैंड की इस आक्रामिक बल्लेबाज़ी को देखकर भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज़ यजुवेंद्र चहल ने कहा,

Advertisment
Advertisment

“जिस तरह इंग्लैंड की टीम ने पहले मैच में बल्लेबाज़ी की, उससे लग रहा था, कि उनकी सोच बहुत सकारात्मक और आक्रामक है. उसी वजह से मुझे लगता है, कि मैं उनकी इस सोच का फायदा उठाकर ज्यादा विकेट ले सकता हूँ और अपनी टीम को मैच जीताने में कामयाब हो सकता हूँ.”

यजुवेंद्र चहल ने आगे अपनी गेंदबाज़ी को लेकर कहा,

“मैं नागपुर में होने वाले दूसरे टी20 मैच में सीधे विकेट पर गेंद रखूँगा, जिससे अगर इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज़ आक्रामक सोच से खेलेंगे तो अपनी विकेट गँवा सकते है. ऐसा ही पहले मैच में हुआ, जिससे मेरे पहले ओवर में आक्रामक तरीके से खेलते हुए इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज़ आउट हो गए थे.”

चहल से जब पहली बार अपने देश में खेलने पर पूछा गया तो उन्होंने कहा,

Advertisment
Advertisment

“जब मुझे अपने देश के क्राउड के आगे गेंदबाज़ी करने के लिए पहला ओवर मिला तो मैं खुद पर थोडा दवाब महसूस कर रहा था, लेकिन जैसे ही पहले ओवर में मैंने 2 विकेट ली तो मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया और मेरे ऊपर का दवाब भी कम हो गया.”   भारत में जाकर हर टीम संघर्ष करती है : रिकी पोंटिंग

चहल से जब अमित मिश्रा और उनकी खुद की गेंदबाज़ी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,

“मिशी भाई की गेंदबाज़ी में मेरी गेंदबाज़ी से ज्यादा टर्न है और मेरी गेंदबाज़ी में मिशी भाई से ज्यादा गति है. लेकिन ऐसा नहीं है, कि मेरी गेंदबाज़ी में टर्न नहीं है अगर मुझे टर्निंग पिच मिलेगा तो मेरी गेंद भी घूमेगी.”