भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर जायेगा पाकिस्तान: जहीर अब्बास 1

चैम्पियंस ट्रॉफी में पाक की जीत के बाद विश्व के कई दिग्गज खिलाड़ी टीम की तारीफ कर चुके हैं। पाक टीम के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तारीफ की है। जहीर का मानना है कि आने वाले समय में पाकिस्तानी टीम आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टॉप पर होगी। पाक टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी में खुद के प्रदर्शन को साबित किया है।

आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टॉप पर होगी पाक टीम –

Advertisment
Advertisment
भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर जायेगा पाकिस्तान: जहीर अब्बास 2
Source- Google

पाकिस्तान ने चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारत को पर जबर्दस्त जीत हासिल की थी। पूर्व कप्तान अब्बास ने फाइनल का जिक्र करते हुए कहा, मुझे यकीन है कि पाकिस्तान आने वाले समय में आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टॉप पर होगी। पाक ने चैम्पियंस ट्रॉफी में विश्व स्तरीय प्रदर्शन किया है और फाइनल मैच में अपनी काबिलियत को साबित किया है। फाइनल में पाक खिलाड़ी फोर्म थे और आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन देखने को मिलेगा। विडियो : आउट होने के बाद भी युवराज, रविन्द्र जडेजा और डेविड वार्नर जैसे दिग्गजों की श्रेणी में शामिल हुए शेल्डन जैक्सन

विश्व में कहीं भी खेल सकते हैं पाक खिलाड़ी –

भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर जायेगा पाकिस्तान: जहीर अब्बास 3
Source- Getty Images

आईसीसी के मौजूदा अध्यक्ष जहीर अब्बास का कहना है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी विश्व के किसी भी मैदान पर खेलने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा, चैम्पियंस ट्रॉफी में जीत हासिल करके पाक के युवा खिलाड़ियों ने यह साबित किया है वो विश्व के किसी मैदान पर जाकर बेहतर  प्रदर्शन कर सकते हैं। पाक के खिलाड़ी काफी ऊर्जावान रहते हैं और मैच के दौरान इसका उपयोग भी करता हैं। यह टीम इस जीत के बाद विश्वकप भी जीतेगी। पाक बोर्ड को खिलाड़ियों को और ज्यादा तराशना चाहिए।  श्रीलंका के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद आया पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या का काफी चौकाने वाला बयान

खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की जरूरत –

Advertisment
Advertisment
भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर जायेगा पाकिस्तान: जहीर अब्बास 4
Source- Getty Images

पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने फाइनल में प्रभावी प्रदर्शन किया था। टीम न सिर्फ गेंदबाजी में बल्कि बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया है। अब्बास ने युवा खिलाड़ियों का जिक्र करते हुए कहा, मुझे यकीन है कि पाक के खिलाड़ी फाइनल के प्रदर्शन को आगे लेकर जायेंगे और आने वाले टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करेंगे। पाक के युवा खिलाड़ियों को प्रत्साहित करने की जरूरत है। इन खिलाड़ियों ने देश का मान बढ़ाया है। पाक बोर्ड ने टीम के लिए बेहरतीन गेंदबाजों को तलाशा है। मोहम्मद आमिर, शादाब खान और हसन अली ने प्रभावी प्रदर्शन किया था।