क्रिकेटर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज जहीर खान के फैंसों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही हैं,जिसमें जहीर अपने मंगेतर सागरिका घाटगे के साथ इसी महीने विवाह के बंधन में बंध सकते हैं। इसके लिए दोनों के घरवालों ने इस शादी के लिए हरी झंडी दिखा दी है और यह शादी कोर्ट मैरिज के जरिए की जाएगी।

जहीर-सागरिका ने शादी को लेकर किया बड़ा फैसला

Advertisment
Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,जहीर खान और सागरिका शादी के बंधन में न ही मुस्लिम रीति रिवाज के साथ शादी करेंगे, न ही हिन्दू तरीके से होने वाले सात फेरे लेकर। बल्कि इन दोनों की शादी कोर्ट मैरिज से होने की बात कहीं जा रही है, जिसमें क्रिकेट जगत की दिग्गज हस्तियों के साथ अन्य क्षेत्र के हस्तियों के शिरकत होने की संभावना है।

हालांकि अभी तक शादी की कोई तारीख पूरी तरह से फिक्स नहीं की गयी है, लेकिन 27 नंवबर को रिसेप्शन है,इसकी जानकारी खुद जहीर ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी।

चक दे इंडिया में आ चुकी है नजर

Advertisment
Advertisment

https://www.instagram.com/p/BascauMD-z7/

आपकों बता दें, यह जोड़ा पहली बार एक साथ भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और अभिनेत्री हेजल कीच की शादी समारोह में एक साथ नजर आया था,जिसके बाद यह खबर मीडिया में जमकर सुर्खियों बटोरी थी।

सागरिका बाॅलीवुड जगत की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं,उन्होंने शाहरुख खान की मशहूर मूवी चक दे इंडिया में अहम किरदार निभाया था। इस फिल्म के अन्दर सागरिका बतौर प्रीति सबरवार के किरदार की भूमिका निभायी थी।

लोकप्रिय अभिनेत्री के रूप कमाया अपना नाम

https://www.instagram.com/p/BZ-_wZ_DDkO/

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में जन्मी सागरिका ने साल 2007 में चक दे इंडिया मूवी में किरदार निभाने के बाद,वे फिर साल 2009 में फिल्म फाॅक्स में बतौर उर्वशी माथुर के किरदार में नजर आयीं।

इसके अलावा सागरिका ने साल 2012 में इमरान हाशमी के साथ फिल्म रश में भी लीड अभिनेत्री की भूमिका निभाकर भारत में लोकप्रिय हस्ती के रूप में खुद को स्थापित कर लिया।

हिन्दी फिल्मों के अलावा सागरिका मराठी और पंजाबी फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं, उनकी मराठी फिल्म प्रेमाची गोष्ट और पंजाबी फिल्म दिलदारियां थी,जिसके बाद वह क्षेत्रीय स्तर पर एक अच्छा खासा नाम बन चुकी है।

देखे ये वीडियो