MIvsKKR: मुंबई इंडियंंस के डॉयरेक्टर जहीर खान ने बताया कब से गेंदबाजी करेंगे हार्दिक पांड्या 1

मुंबई इंडियंंस के डॉयरेक्टर जहीर खान ने मंबई के दूसरे मैच से पहले हार्दिक पांड्या के टीम में चयन को लेकर कुछ बाते कहीं, पहले मैच में आरसीबी के साथ हुए मैच में मुंबई को अपने छठे गेंदबाज की कमी खल रही थी. हार्दिक पिछले मुकाबले में टीम का हिस्सा थे लेकिन वह पूरी तरह गेंदबाजी के लिए फिट नही थे.

इसी कारण कप्तान रोहित शर्मा ने उनसे गेंदबाजी भी नही कराई, लेकिन पहले मैच में मिली हार के बाद मुंबई अगला मुकाबला जीतना चाहेगी तो ऐसे में टीम छठे गेंदबाज को तौर पर किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल करेगी या हार्दिक पांड्या के साथ जारी रहेगी.

Advertisment
Advertisment

इसी सिलसिले को जारी रखते हुए  इस आर्टिकल हम जानेंगे जहीर खान ने हार्दिक पांड्या के टीम में चयन को लेकर क्या कहा है..

हार्दिक पांड्या होंगे मुंबई इंडियंस के छठें गेंदबाज – जहीर खान

MIvsKKR: मुंबई इंडियंंस के डॉयरेक्टर जहीर खान ने बताया कब से गेंदबाजी करेंगे हार्दिक पांड्या 2

मंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मंगलवार यानी कल इस सीजन का पांचवा मुकाबला खेला जाना है, मैच से पहले मुबंई इंडियंस के डॉयरेक्टर जहीर खान ने प्रैस कॉन्फ्रेंस के दौरान हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर कई बाते कहीं और साथ ही जहीर ने अपनी इन बातो में ये भी स्पष्ट कर दिया की हार्दिक पांड्या ही मुंबई की टीम में छठे गेंदबाज के तौर पर खेलेंगे।

इसी सिलसिले में जहीर ने कहा

Advertisment
Advertisment

” हार्दिक जिस दर्जे के खिलाड़ी हैं ये सब जानते हैं, माना पिछले मुकाबले में टीम को छठें गेंदबाज की कमी खली थी, लेकिन हार्दिक इस वक्त अपनी चोट से उभरे हैं और फिर भी इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम वनडे में उसने गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर डाले थे. हालांकि उनके कंधे की चोट ज्यादा गंभीर नही है, तो हम उम्मीद कर रहे हैं वह अगले मुकाबले में गेंदबाजी करते नज़र आएंगे “

क्विंटन डी कॉक की वापसी पर जहीर ने कहा..

मुंबई इंडियंस

कोलकाता नाइट राइडर्स के होने वाले अगले मुकाबले से पहले खत्म हो जाएगी क्विंटन डी कॉक की क्वारंटाइन की प्रक्रिया इस बात  की जानकारी खुद जहीर खान ने देते हुए कहा

“अगले मुकाबले में रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक  मुंबई  इंडियंस के लिए ओपनिंग करते नज़र आने वाले हैं क्योकि डी कॉक की क्वारंटाइन में रहने का समय अब पूरा होने वाला है. तो  कल होने वाले प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होने वाले हैं”