जहीर खान ने की धोनी और सौरव गांगुली के कप्तानी की तुलना, इन्हें माना बेस्ट 1

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जहीर खान ने विश्व क्रिकेट में अपने नाम का लोहा मनवाया है. जहीर ने आईसीसी विश्व कप 2011 में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. अब क्वारेंटाइन दिनों  में सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेल चुके जहीर ने यू-ट्यूब पर एक शो के दौरान दोनों ही कप्तानों की कप्तानी के बारे में बात की.

सौरव गांगुली ने किया सपोर्ट

जहीर खान

Advertisment
Advertisment

200 में तेज गेंदबाज जहीर खान ने भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू किया था. उस वक्त टीम की कमान सौरव गांगुली के हाथों में थी. जैसा कि हर कोई जानता है कि गांगुली ने युवा खिलाड़ियों को हीरे की तरह तराशकर मैच विनर खिलाड़ी बनाया. अब जहीर ने एक यू-ट्यूब शो के दौरान गांगुली की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा,

गांगुली ने जिस तरह से सपोर्ट दिया, वैसा ही सपोर्ट आपको अपने करियर के लिए चाहिए होता है. जब आप अपना इंटरनेशनल करियर शुरू करते हैं, तो आपको इसी तरह के सपोर्ट की जरूरत होती है.

इसके बाद यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपने करियर को कैसे आगे बढ़ाते हैं, लेकिन शुरुआती सपोर्ट काफी अहम होता है.

धोनी ने भी वैसा ही किया जैसा दादा ने किया

जहीर खान ने की धोनी और सौरव गांगुली के कप्तानी की तुलना, इन्हें माना बेस्ट 2

सौरव गांगुली के बाद 2005 में राहुल द्रविड़ को कप्तानी सौंपी गई थी. मगर 2007 तक  ही द्रविड़ टीम इंडिया के कप्तान रहे और 2007 टी20 विश्व कप के साथ ही टीम इंडिया की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में सौंप दी गई. धोनी ने भारत को 3 आईसीसी ट्रॉफी जिताई. साथ ही जहीर ने धोनी की कप्तानी में भी काफी क्रिकेट खेला. अब आगे उनकी कप्तानी के बारे में बात करते हुए जहीर ने कहा,

जब एम एस धोनी टीम में आए थे, तब टीम में काफी अनुभवी खिलाड़ी थे. तब उन्हें ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ी थी, लेकिन जब वो एक-एक करके संन्यास लेने लगे तो उन्हें युवा क्रिकेटरों को संवारना था.

उन्होंने वैसा ही कुछ किया, जो दादा (गांगुली) ने युवा क्रिकेटरों के साथ किया था. यह लीडर की क्वॉलिटी होती है, जिससे वो टीम को आगे ले जाते हैं.