टी20 विश्व कप में भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था लेकिन पूरे टूर्नामेंट में अगर किसी खिलाड़ी ने अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है, तो वो किंग कोहली हैं। पूर्व कप्तान विराट कोहली टी20 विश्वकप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। कोहली टी20 विश्व कप में दो बार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। उन्होंने टी20 विश्व कप 2022 के 6 मैचों में 296 रन बनाए।
कोहली इससे पहले टी20 विश्वकप 2014 में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। कोहली ने इस बार शानदार प्रदर्शन कर ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली। कोहली ने इस बार 25 चौके और 8 छक्के जड़े. अहम बात यह भी है कि वे इससे पहले भी टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रह चुके हैं। कोहली ने 2014 में यह कारनामा किया था।
जहीर खान – ‘विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बेस्ट बैट्समैन हैं’
इसी बीच कोहली के शानदार प्रदर्शन पर भारत के पूर्व दिग्गज ज़हीर खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। विराट कोहली को लेकर जहीर खान ने कहा, ‘देखिए, अकेले दम पर मैच जिताना किसी भी खिलाड़ी के लिए काफी संतोषजनक होता है और भारतीय टीम के लिए विराट कोहली भी वही काम कर रहे हैं।’ उन्होंने आगे कहा ,“विराट कोहली टी20 विश्व कप 2022 में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।”
Zaheer Khan said – "Virat Kohli is the Best Batsman in T20 World Cup 2022". (In Cricbuzz)
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 16, 2022
विराट कोहली की धमाकेदार वापसी
बता दें कि विराट कोहली पिछले कुछ वर्षों से अच्छे फॉर्म में नहीं थे लेकिन एशिया कप 2022 में उन्होंने धमाकेदार वापसी करते हुए सभी आलोचकों का मुँह बंद कर दिया। विराट कोहली ने अपने फॉर्म को बरक़रार रखते हुए टी20 विश्व कप में कुछ ऐसी पारियां खेली जो आने वाले कई दशकों तक लोगों की यादों में ताजा रहेगी।
दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जिस तरह से आखिरी तक बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने भारत को जीत दिलाई थी उसकी चर्चा अभी भी हो रही है। इसी प्रदर्शन को देखकर ज़हीर खान ने विराट कोहली के लिए वक्तव्य दिया है। ज्ञात हो कि जहीर खुद 2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे जहां उन्होंने भारतीय गेंदबाजी का महत्वपूर्ण नेतृत्व किया। विराट कोहली भी उस टीम में थे, जहां उन्होंने टीम की जीत में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाया था।