सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध मैच से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स को लगा बड़ा झटका 1

आईपीएल 10 में अब तक निराशाजनक प्रदर्शन करनी वाली दिल्ली डेयरडेविल्स को बड़ा झटका लगा हैं. दिल्ली के 38 वर्षीय तेज गेंदबाज़ और कप्तान ज़हीर खान 2 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध खेलें वाले वाले अहम मुक़ाबले से बाहर हो गए हैं. ज़हीर खान के मांस पेशियों में खिचाव हैं.

ज़हीर खान की ग़ैरमौजूदगी में युवा बल्लेबाज़ करुण नायर दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के कप्तान होगे. इससे पहले 31 अप्रैल को किंग्स XI पंजाब के विरुद्ध खेले गए मैच के दौरान भी ज़हीर नहीं खेल पायें हैं.  दिल्ली के शर्मनाक प्रदर्शन पर भड़के राहुल द्रविड़, पूरी टीम को ठहराया शर्मनाक खेल का ज़िम्मेदार

Advertisment
Advertisment

ज़हीर खान का चोटिल होना दिल्ली डेयरडेविल्स को बड़ा झटका हैं, क्यूंकि ज़हीर टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से हैं, इसके आलावा ज़हीर दिल्ली टीम में कप्तान और बतौर तेज गेंदबाज़ी कोच भी खेलते हैं.

ज़हीर खान ने अब तक आईपीएल 10 के 7 मैचो में 28.28 की औसत से 7 विकेट हासिल किये हैं, इस दौरान ज़हीर की इकॉनोमिक दर 8.19 की रही हैं.

आईपीएल 10 चोटिल खिलाड़ियों के लिए हमेशा याद किया जायेगा. ज़हीर खान से पहले दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक भी इंडेक्स अंगुली में चोट के कारण आईपीएल 10 का एक भी मैच नही खेल पायें है, जबकि जे.पी डुमिनी ने व्यतिगत कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल 10 से नाम वापसी लिया था.  मुंबई के खिलाफ गंभीर रूप से चोटिल होने के बाद एंड्रू टाई ने दिया अपने समर्थकों को खास संदेश

दिल्ली डेयरडेविल्स ने जे.पी डुमिनी और क्विंटन डी कॉक के स्थान पर बेन हिल्फेनहॉस और मार्लोन समुएल्स को शामिल किया गया हैं.

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 10 में अब तक दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर बनी हुई हैं. दिल्ली ने अब तक आईपीएल 10 में 8 मैच खेले हैं, जिसमे टीम को 6 हार जबकि 2 मैचो में जीत मिली हैं. दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में 4 अंको के साथ 8वे पायदान पर हैं.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.