वीरवार को श्रीलंका ने भारतीय टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी. जहां टीम इंडिया की इस हार के बाद भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए अपनी फेवरेट 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन किया है. गौरतलब है कि, जहीर ने अपनी इस टीम में सीनियर ओपनर और श्रीलंका दौरे पर कप्तान रहे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को शामिल नहीं किया है. तो चलिए जानते हैं इन 15 सदस्यीय खिलाड़ियों में किन-किन खिलाड़ी को शामिल किया है..
ओपनिंग में रोहित और राहुल को मिली जगह
जहीर खान (Zaheer Khan) से क्रिकबज पर टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन करते हुए कहा कि..
“मैं बतौर ओपनर टीम में रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल को शामिल करूंगा, इसके बाद मेरी टीम में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान विराट कोहली होंगे, तो वहीं चौथे नंबर पर मैं सूर्यकुमार यादव को रखूंगा, जहीर ने आगे कहा कि, विराट ने कहा था कि वो ओपन करना चाहते हैं, लेकिन मैं यही कहूंगा कि विराट को तभी ओपन करना चाहिए जब हार्दिक पांड्या गेंदबाजी के लिए उपलब्ध नहीं हों, इस केस में आप एक बल्लेबाज कम खिलाकर एक अतिरिक्त गेंदबाज को टीम में शामिल कर सकते हैं”।
स्पिन गेंदबाजों पर जताया ज्यादा भरोसा
स्पिन विभाग के बारे में बात करते हुए जहीर खान (Zaheer Khan) ने कहा कि..चहल को वो टीम में शामिल करेंगे जबकि वाशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती में से एक को उनका साथ देना चाहिए, वहीं स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा उनकी टीम में हैं.
उन्होंने कहा कि, लेग स्पिनर के तौर पर चहल उनकी टीम में होंगे जबकि राहुल चाहर उनके बैकअप होंगे, इस प्रारूप में लेग स्पिनर की भूमिका काफी अहम रहती है.
वरुण और सुंदर वो स्पिन गेंदबाज होंगे जो नई गेंद से गेंदबाजी करेंगे, अगर आप टीम में मिस्ट्री एलिमेंट चाहते हैं तो वरुण का चयन कर सकते हैं, लेकिन अगर आप ऐसा नहीं चाहते तो सुंदर के साथ जा सकते हैं.
जहीर की 15 सदस्यीय भारतीय टीम-
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, युजवेंद्रा चहल, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, राहुल चाहर, टी नटराजन/भुवनेश्वर कुमार, वाशिंगटन सुंदर/वरुण चक्रवर्ती।