Zaheer Khan

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अहम भुमिका को लेकर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जहां जहीर ने बुमराह को लेकर कहा कि ‘उन्हें गुस्सा करना चाहिए वही उनके लिए बेहतर है’। दरअसल ये सुझाव जहीर ने बुमराह के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद दिया है।

आपको बता दें कि, बुमराह ने पिछले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अहम योगदान देते हुए 3 विकेट झटकने के साथ-साथ नाबाद 34 रनों का योगदान दिया था. इतना ही नहीं बुमराह ने शमी के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए सबसे ज्यादा 89 रनों की साझेदारी की थी। जिसक चलते ही भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच में 151 रनों से बड़ी जीत हासिल कर सकता था।

Advertisment
Advertisment

बुमराह से इसलिए भिड़े थे इंग्लैंड के खिलाड़ी

जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और जोस बटलर के बीच क्या हुआ? - Lokpal Bharat

दरअसल, इस पूरे ममाले की शुरूआत इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान हुई थी। जब इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन बल्लेबाजी कर रहे थे उस वक्त बुमराह ने लगातार कई बाउंसर गेंदे फैंकी थी, जिसके बाद एंडरसन को बुमराह से बहस करते देखा गया था। फिर जब बुमराह बल्लेबाजी करने आए तब इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बुमराह के शरीर पर कई बाउंसर लगाए, लेकिन बुमराह ने भी इन बाउंसर्स का जवाब बाउंड्रीज लगाकर कर दिया था।

बुमराह को गुस्सा नहीं दिलाना चाहिए था- Zaheer Khan

IND vs ENG: लॉर्ड्स पर भारत ने इंग्लैंड को रौंदा, जानें पांचवे दिन के वो पांच टर्निंग पॉइंट जिसने दिलाई टीम इंडिया को जीत - The Vocal News Hindi

दूसरे मुकाबलें में टीम इंडिया को जीत की राह दिखाने वाले बुमराह को लेकर जहीर खान (Zaheer Khan) ने कहा..

Advertisment
Advertisment

“अगर बुमराह गुस्से में इतनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हैं, तो उन्हें बार-बार गुस्सा होना चाहिए. बुमराह मैच की पहली पारी में एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे, लेकिन दूसरी पारी में जब इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने उनकी कहासुनी हुई तो उन्होंने इससे मोटिवेट होकर शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी की और अब शायद इंग्लैंड के खिलाड़ी सोच रहे होंगे कि उन्हें बुमराह को गुस्सा नहीं दिलाना चाहिए था”