गेंदबाजी के सचिन कहे जाने वाले, ज़हीर खान हुए 40 साल के.. सहवाग ने ज़हीर को डराने वाला दिया बधाई सन्देश 1

भारत के सबसे सफलतम गेंदबाजों में से एक ज़हीर खान आज 40 साल के हो गये. ज़हीर उन खिलाड़ियों में शुमार हैं जिन्होंने भारत को 2011 विश्वकप दिलाने में प्रमुख भूमिका अदा की. जहीर खान को भारतीय गेंदबाजी का सचिन तेंदुलकर भी कहा जाता है. आज उनका जन्मदिन है और ऐसे में बधाइयों का तांता न लगे ऐसा हो नही सकता.

ज़हीर खान को सभी सोशल मीडिया के माध्यम से विश कर रहे हैं. लेकिन जन्मदिन को और ख़ास बना देने के लिए पहचाने जाने वाले वीरेन्द्र सहवाग की बधाई कुछ ख़ास है.

Advertisment
Advertisment

स्विंग का बादशाह ‘ज़हीर’-

गेंदबाजी के सचिन कहे जाने वाले, ज़हीर खान हुए 40 साल के.. सहवाग ने ज़हीर को डराने वाला दिया बधाई सन्देश 2

ज़हीर खान भारत के कपिल देव के बाद सबसे सफल गेंदबाज रहे. जहीर ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 610 इंटरनेशनल विकेट लिए. 92 टेस्ट में 311 विकेट के अलावा अपने वनडे करियर के 200 मैचों में 282 विकेट झटके, जबकि टी-20 में उनके नाम 17 विकेट हैं. ज़हीर के वर्ल्ड कप में किये गये प्रदर्शन को कोई भूल नही सकता है. 2011 के वर्ल्ड कप में ज़हीर ने 21 विकेट लिए थे, वर्ल्ड कप जीतने में उनकी अहम् भूमिका रही.

सहवाग की जन्मदिन बधाई का कुछ यूँ रहा अंदाज-

Advertisment
Advertisment

जहीर को वीरेंद्र सहवाग ने खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में जहीर को महान गेंदबाजों में स्थान दिया है. उन्हें सबसे तेज क्रिकेट दिमाग वाला कहते हुए ‘ज्ञान बाबा’ कहा है. साथ ही #LastBachelorsBirthday इस हैशटैग का इस्तेमाल किया है.

लास्ट बैचलर बर्थडे से ये है मतलब-

गेंदबाजी के सचिन कहे जाने वाले, ज़हीर खान हुए 40 साल के.. सहवाग ने ज़हीर को डराने वाला दिया बधाई सन्देश 3

गौरतलब हो कि जहीर खान अगले ही महीने शादी करने वाले हैं। उनकी सगाई हो चुकी है. वे जल्द ही एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से शादी के बंधन में बंध जाएंगे. खबरों के मुताबिक जहीर-सागरिका की शादी नवंबर में होगी. इस तरह यह उनके बैचलर लाइफ का अंतिम बर्थडे है.

ये ट्वीट भी हैं ख़ास-

 

जहीर का इंटरनेशनल क्रिकेट लगभग 14 साल लंबा सफर रहा है। साल 2000 में उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत चैंपियंस ट्रॉफी से की. जहीर ने 15 अक्टूबर 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...