ZIM vs IND 1st ODI: जिम्बाव्बे को हराकर टीम इंडिया ने बनाए कई रिकार्ड्स, गिल-धवन ने भी किया कमाल
ZIM vs IND 1st ODI: जिम्बाव्बे को हराकर टीम इंडिया ने बनाए कई रिकार्ड्स, गिल-धवन ने भी किया कमाल

ज़िम्बाव्वे और भारत (ZIM vs IND) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हरारे के मैदान पर खेला गया जहाँ टीम इंडिया ने इस मैच को 10 विकेट से अपने नाम किया और सीरीज में 0-1 की बढ़त हासिल की।

बता दें कि इस मैच (ZIM vs IND) में कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ज़िम्बाव्बे की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 40.3 ओवर में 189 रन पर ढेर हो गई और भारत को जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 30.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 192 रन बनाए।

Advertisment
Advertisment

ZIM vs IND 1st ODI, STATS REVIEW

ZIM vs IND 1st ODI, STATS REVIEW

1. भारत की वनडे में पावरप्ले में गेंदबाजी:-

  • अगस्त 2019 – दिसंबर 2021: 21 मैच | 10 विकेट
  • जनवरी 2022 से: 13 मैच | 26 विकेट

2. जिम्बाव्बे के खिलाफ अक्षर पटेल ने 3 विकेट चटकाए और इसी के साथ उन्होंने वनडे में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए हैं।

3. जिम्बाव्बे के खिलाफ अक्षर पटेल ने 3 विकेट चटकाकर प्रसिद्ध कृष्णा इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। यह खिलाड़ी 2022 में अब तक 10 मैचों में 18 विकेट हासिल कर चुका है।

Advertisment
Advertisment

4. जिम्बाव्बे के खिलाफ 7 रन बनाते ही शिखर धवन ने वनडे क्रिकेट में अपने 6500 रन पूरे कर किये।

5. शिखर-गिल ने पिछली चार पारियों में ओपनिंग पार्टनरशिप की

  • 119
  • 48
  • 113
  • 105*

6. ज़िम्बाव्वे और भारत (ZIM vs IND) के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने दमदार अर्धशतक जमाया। उन्होंने 76 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। इस मैच में गब्बर ने 113 गेंदों का सामना किया और 9 चौके की मदद से नाबाद 81 रन बनाए। यह धवन का वनडे में 38 वां अर्धशतक था।

7. वहीं, इस मैच में दूसरे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी अर्धशतक जमाया। उन्होंने 51 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। इस मैच में गिल ने 72 गेंदों का सामना किया और 1 छक्का और 10 चौके की मदद से 82 रन बनाकर नाबाद रहे। यह गिल का वनडे में तीसरा अर्धशतक था।

8. भारत बनाम किसी एक प्रतिद्वंदी की लगातार सबसे अधिक जीत

  • 13* बनाम जिम्बाव्बे (2013-22)
  • 12 बनाम बांग्लादेश (1988-04)
  • 11 बनाम न्यूजीलैंड (1986-88)
  • 10 बनाम जिम्बाव्बे (2002-05)

9. 10 विकेट से जीत (ODI) में भारत के लिए सर्वोच्च ओपनिंग स्टैंड

  • 197/0 बनाम ज़िम शारजाह 1998
  • 192/0 बनाम ज़िम हरारे 2022 *
  • 126/0 बनाम जिम हरारे 2016
  • 123/0 बनाम पूर्वी अफ्रीका लीड्स 1975
  • 116/0 बनाम डब्ल्यूआई पोर्ट ऑफ स्पेन 1997
  • 114/0 बनाम इंग्लैंड द ओवल
  • 97/0 बनाम श्रीलंका शारजाह 1984
  • 91/0 बनाम केन्या ब्लोमफ़ोन्टेन 2001

10. जिम्बाव्बे को हराकर केएल राहुल ने भी एक खास मुकाम अपने नाम किया है। बतौर कप्तान वो पहला मैच जीतने में सफल हुए हैं। इससे पहले केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत के लिए 4 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं लेकिन वहां उन्होंने सारे मैच गंवाए थे।