ZIM vs IND, 2nd ODI: जिम्बाव्बे को हराकर भारत के नाम दर्ज हुए कई रिकार्ड्स, कुलदीप-शार्दुल ने किया कमाल
ZIM vs IND, 2nd ODI: जिम्बाव्बे को हराकर भारत के नाम दर्ज हुए कई रिकार्ड्स, कुलदीप-शार्दुल ने किया कमाल

ज़िम्बाब्वे और भारत (ZIM vs IND) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया जहाँ टीम इंडिया ने इस मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया और 0-2 की बढ़त भी हासिल करते हुए सीरीज पर भी कब्जा जमाया।

बता दें इस (ZIM vs IND) मुकाबले में भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए, ज़िम्बाब्वे की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 161 रनों पर ढेर हो गई और भारत को जीत के लिए छोटा सा 162 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए।

Advertisment
Advertisment

ZIM vs IND 2nd ODI, STATS PREVIEW

ZIM vs IND 2nd ODI, STATS PREVIEW

1. सात ओवर इस घरेलू सत्र में आठ एकदिवसीय मैचों में जिम्बाब्वे की सबसे लंबी ओपनिंग साझेदारी है।

2. जिम्बाब्वे बनाम भारत के अंतिम पांच वनडे टोटल

  • 168 (49.5 ओवर)
  • 126 (34.3 ओवर)
  • 123 (42.2 ओवर)
  • 189 (40.3 ओवर)
  • 161 (38.1 ओवर)

3. जिम्बाव्बे के खिलाफ शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट लेकर वनडे में लक्ष्मीपति बालाजी (34) को पीछे छोड़ दिया है। शार्दुल के नाम वनडे में 35 विकेट हो चुके हैं।

Advertisment
Advertisment

4. कुलदीप यादव ने एक विकेट लेकर युवराज सिंह की बराबरी कर ली है। कुलदीप के नाम अब 110 विकेट हो चुके हैं।

5. विदेश में जिम्बाव्बे के खिलाफ भारत ने लगातार पांचवीं वनडे सीरीज जीती है। इससे पहले भारत ने जिम्बाब्वे को 1998 में 2-1, 2013 में 5-0, 2015 में 3-0 और 2016 में 3-0 से हराया था। बता दें कि जिम्बाब्वे में भारत ने लगातार 13वां वनडे जीता है।

6. भारत के खिलाफ सिकंदर रजा ने 16 रन बनाकर वनडे में अपने 3,500 रन पूरे कर लिए हैं।

7. रयान बर्ल ने नाबाद 37 रन की पारी खेलकर वनडे में 486 रन बना लिए हैं।

8. सीन विलियम्स ने 42 बनाकर वनडे क्रिकेट में 4000 से ज्यादा रन बना लिए हैं। उनके नाम अब 4,192 रन हो चुके हैं।