ZIM vs IND: जिम्बाब्वे दौरे के लिए इन 3 खिलाड़ियों को किया गया नजरअंदाज ! अभी हाल ही में किया है शानदार प्रदर्शन
ZIM vs IND: जिम्बाब्वे दौरे के लिए इन 3 खिलाड़ियों को किया गया नजरअंदाज ! अभी हाल ही में किया है शानदार प्रदर्शन

शनिवार की रात को बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे और भारत (ZIM vs IND) के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का ऐलान कर दिया। वेस्टइंडीज दौरे की तरह इस सीरीज में भी टीम की कमान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को सौंपी गई है, जिनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने मेजबान का सूपड़ा साफ़ किया था। इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) में लंबे समय के बाद वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) और दीपक चाहर (Deepak Chahar) की वापसी हुई है, जबकि सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) इंजरी की वजह से इस दौरे से भी बाहर हैं।

इसके अलावा पहली बार राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को वनडे फॉर्मेट की टीम में जगह दी गई है। वहीं, इस दौरे के लिए टीम के सभी बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma), ऋषभ पंत (Rishabh Pant), विराट कोहली (Virat Kohli) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) समेत कई नाम शामिल हैं। हालांकि, इस दौरे के लिए कई ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्हें नजरअंदाज किया गया है। इन खिलाड़ियों ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया था। बावजूद इसके इन 3 खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया गया।

Advertisment
Advertisment

श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer

इस लिस्ट में पहला नाम श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का है जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। अय्यर ने पहले और दूसरे वनडे में अर्धशतकीय पारी खेली थी जबकि तीसरे वनडे में वो अपने अर्धशतक से महज 6 रन दूर रह गए थे। 50 ओवर के फॉर्मेट में अय्यर का बल्ला आग उगलता था जिसे उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ साबित भी कर दिया।

पहले वनडे में उन्होंने 57 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली थी जबकि दूसरे वनडे उन्होंने 71 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 63 रन बनाए थे। वहीं, तीसरे वनडे में अय्यर अर्धशतक से चूक तो जरूर गए लेकिन उन्होंने 34 गेंदों में 1 छक्का और 4 चौके की मदद से 44 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत टीम इंडिया जीत हासिल करने में कामयाब हो पाई थी।

हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya

Advertisment
Advertisment

इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का है जो इस समय बेहद ही दमदार फॉर्म में चल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में पांड्या का प्रदर्शन इतना शानदार रहा था कि उन्हें प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया था। इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें पहले वनडे में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला जबकि गेंदबाजी में वो एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके। हालांकि, दूसरे वनडे मैच में उन्होंने 2 विकेट चटकाए और 29 रन का योगदान भी दिया।

वहीं, तीसरे वनडे मैच में उनकी दमदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर भारत उस सीरीज को अपने नाम करने में सफल रहा। पांड्या ने तीसरे वनडे मैच में 55 गेंदों में 10 चौके की मदद से 71 रन बनाए जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 4 विकेट भी हासिल किये। उनके शानदार प्रदर्शन के बाद भी हार्दिक का जिम्बाव्बे दौरे के लिए चयन ना किया जाना, सवाल खड़े करता है।

दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik

इस लिस्ट में तीसरा नाम दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) का है जिनका बल्ला इस समय आग उगल रहा है। कार्तिक ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की की है लेकिन उन्हें सिर्फ टी20 में ही मौका दिया जा रहा है। वनडे टीम के लिए चयनकर्ता इस खिलाड़ी के बारे में सोच भी नहीं रहे हैं। यह विकेटकीपर बल्लेबाज इस समय दमदार फॉर्म में हैं और उन्होंने अब तक कई बार टीम के लिए अहम योगदान दिया है, फिर चाहे वो दक्षिण अफ्रीका हो, आयरलैंड हो या फिर इंग्लैंड।

अभी हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई पहले टी20 मैच में कार्तिक ने 41 रन की दमदार पारी खेली थी, जिसकी बदौलत टीम इंडिया पहले टी20 में 190 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो पारी थी। ऐसे में जिम्बाव्बे दौरे के लिए कार्तिक को वनडे टीम में मौका देना चाहिए था।