BANvsZIM: पहले टेस्ट में जिम्बाब्वे की पकड़ मजबूत, हार की कगार पर बांग्लादेश 1

बांग्लादेश के सिलहट में जिंबाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है. दूसरे दिन जिम्बाब्वे ने मेजबान टीम पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली थी. बांग्लादेश को पहली पारी में मात्र 143 रनों पर समेटने के बाद जिम्बाब्वे ने दूसरे दिन स्टंप्स के समय तक बिना किसी नुकसान के 1 रन बना लिए थे.और उनकी कुल बढ़त 140 रनों की हो गई थी.

क्या हुआ तीसरे दिन?

एक रन पर बिना किसी विकेट के नुकसान के आगे खेलते हुए जिंबाब्वे  की पूरी टीम 181 रनों पर ढेर हो गई. जिंबाब्वे के तरफ से सबसे ज्यादा रन हैमिल्टन मसाकाद्जा ने बनाएं. उन्होंने 48 रनों की पारी खेली जिसमें 7 चौके शामिल थे. इसके बाद सबसे ज्यादा रन सिकंदर रजा ने बनाएं उन्होंने 30 गेंदों का सामना करते हुए 25 रन बनाएं जिसमें 3 चौके और एक छक्का शामिल था.

Advertisment
Advertisment

BANvsZIM: पहले टेस्ट में जिम्बाब्वे की पकड़ मजबूत, हार की कगार पर बांग्लादेश 2

ताइजुल इस्लाम ने की घातक गेंदबाजी 

पहली पारी में बेहतरीन गेंदबाजी के बाद ताइजुल इस्लाम ने दूसरी पारी में भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटक लिए. इस मैच में ताइजुल इस्लाम ने 11 विकेट लिए.

जिम्बाब्वे, पहली पारी: 282 (सीन विलियम्स 88, पीटर मूर 63, तईजुल इस्लाम 108/6)

बांग्लादेश, पहली पारी: 143 (अरीफुल हक 41, टेंडई चतारा 19/3)

Advertisment
Advertisment

जिम्बाब्वे, दूसरी पारी: 181 (हैमिल्टन मस्काद्जा 48,  तईजुल इस्लाम 62|5)

बांग्लादेश अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गवाएं 26 रन बना लिए हैं और टीम को अभी जीत के लिए 295 रनों की जरूरत है. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम को पहला झटका महज 8 रन के स्कोर पर ही लग गया. सलामी बल्लेबाज इमरुल काएस 9 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद 14 के स्कोर पर लिटन दास (9) और 19 के स्कोर पर नजमुल हुसैन (5) भी आउट हो गए। 19 के स्कोर पर ही कप्तान महमदुल्लाह भी बिना खाता खोले आउट हो गए.

4 विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद पांचवे विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी जरुर हुई लेकिन इतना काफी नहीं था. 108 रन तक बांग्लादेश ने अपने 7 विकेट गंवा दिए और पूरी टीम 143 रन बनाकर आउट हो गई. अरीफुल हक 41 रन बनाकर नाबाद रहे. विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने 31 और मेहदी हसन ने 21 रनों की पारी खेली.जिम्बाब्वे की तरफ से टेंडई चतारा और सिकंदर रजा ने 3-3 विकेट लिए थे.

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.