हरारे टी-20 : जिम्बाब्वे ने भारत को 2 रनों से दी मात 1

हरारे, 18 जून (आईएएनएस)| जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में शनिवार को भारत को दो रनों से हरा दिया। हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले गए इस मैच में जिम्बाब्वे ने भारत के सामने 171 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारत हासिल नहीं कर पाया और पूरे 20 ओवर खेलने के बाद छह विकेट के नुकसान पर 168 रन ही बना सका।

भारत के लिए मनीष पांडे (48) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। अपना पहला मैच खेल रहे मनदीप सिंह ने 30 रनों का योगदान दिया,।

Advertisment
Advertisment

अंतिम ओवरों में मुश्किल में घिरी भारतीय टीम को कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी (नाबाद 19) और अक्षर पटेल (18) ने जीत के करीब पहुंचा दिया था, लेकिन भारतीय कप्तान अंतिम गेंद पर जीत के लिए जरूरी चार रन नहीं बना सके।

इससे पहले जिम्बाब्वे ने एल्टन चिगुम्बुरा (नाबाद 55) की तूफानी पारी की बदौलत 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 170 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

अगर भारत की हार की बात करे तो पहले मनीष पाण्डेय का महत्वपूर्ण समय पर आउट होना और उसके बाद अक्षर पटेल का गैरजिम्मेदाराना आउट होना भारत की हार का मुख्य कारण रहा. अंत में धोनी के पास मौका था लेकिन वो दोनों मौकों को नहीं भुना पाए.