ज़िम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच 5 वन डे मैचों की सीरीज तय, जाने कब होगी यह सीरीज 1

ज़िम्बाब्वे क्रिकेट ने 23 जनवरी को बताया, कि ज़िम्बाब्वे 5 मैचों की सीरीज की मेजबानी करेगा, जो अफ़ग़ानिस्तान के साथ फरवरी में खेला जायेगा. उसके बाद ज़िम्बाब्वे क्रिकेट ने ये भी बताया, कि इस सीरीज से पहले ज़िम्बाब्वे A और अफ़ग़ानिस्तान A के बीच भी 5 वन डे मैचों की सीरीज होगी, जो जनवरी के अंत में शुरू हो जायेगी. अफगानिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी पर चली गोली

अफ़ग़ानिस्तान भी इस दौरे पर जाने के लिए बिलकुल तैयार है और अफ़ग़ानिस्तान की पूरी टीम 13 फरवरी को ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए ज़िम्बाब्वे आ जायेगी. इस वन डे सीरीज का पहला मैच 16 फरवरी को हरारे में खेला जायेगा, इस पूरी सीरीज के सारे मैच इसी मैदान पर खेले जायेंगे, जिसका आखिरी मैच 26 फरवरी को खेला जायेगा.

Advertisment
Advertisment

ज़िम्बाब्वे ने पिछली मेजबानी एक त्रिकोणीय सीरीज के लिए की थी, जिसमे ज़िम्बाब्वे के साथ श्रीलंका और वेस्ट इंडीज की टीम शामिल थी. इस सीरीज के दौरान ज़िम्बाब्वे टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था और 2 बड़ी टीमों के साथ खेलकर भी ज़िम्बाब्वे टीम ने फाइनल में जगह बनायी थी. ज़िम्बाब्वे का एक युवा खिलाड़ी बदलेगा ऑस्ट्रेलिया टीम की तक़दीर

ज़िम्बाब्वे टीम अब अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ़ भी अपना रिकॉर्ड सुधारना चाहेगी. ज़िम्बाब्वे ने अफ़ग़ानिस्तान से खेले गए मैचों में 6 वन डे मैच जीते है और 8 वन डे मैच हारे है. ज़िम्बाब्वे और अफ़ग़ानिस्तान का आखिरी मैच 2016 में हुये टी-20 वर्ल्ड कप में हुआ था, जिसमे अफ़ग़ानिस्तान ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और ज़िम्बाब्वे को भी 1 मैच में हराया था.

अफ़ग़ानिस्तान भी इस दौरे पर आने के लिए बहुत उत्सुक और कॉन्फिडेंस है, क्योंकि उन्होंने अभी-अभी डेजर्ट टी-20 में फाइनल जीता है.

अफ़ग़ानिस्तान A और ज़िम्बाब्वे A के बीच पहला मैच 27 जनवरी को खेला जायेगा और आखिरी मैच 5 जनवरी को खेला जायेगा. इस दौरे के लिए अफ़ग़ानिस्तान की टीम 24 जनवरी को ही ज़िम्बाब्वे आ जायेगी.  अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान ने लिया संन्यास

Advertisment
Advertisment