जिम्बाब्वे बनाम भारत पहला टी-ट्वेंटी 2016- संभावित एकादश 1

जिम्बाब्वे और भारत के बीच खेली वनडे श्रृंखला में भारत ने बेहद स्टाइलिश तरीके से जीत दर्ज किया. भारतीय गेंदबाजी के सामने ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाज़ बेरंग दिखे है, जबकि मेजबान जिम्बाब्वे के गेंदबाज़ पूरी श्रृंखला में भारत के केवल 3 बल्लेबाजों को आउट करने में सफल रहे.

भारत की टीम तीनो वनडे मैचो में ज़िम्बाब्वे की टीम पर पूरी तरह से हावी रही हैं, पूरी श्रृंखला में ऐसा अभी नहीं लगा की जिम्बाब्वे मैच जीत भी सकती हैं.

Advertisment
Advertisment

वनडे श्रृंखला में जिम्बाब्वे का क्लीन स्वीप करने के बाद अब भारत पूरा ध्यान 18 जून से शुरू हो रही टी-ट्वेंटी श्रृंखला पर केन्द्रित रखना चाहेगी.

इस वर्ष भारतीय टीम ने टी-ट्वेंटी में बेहद शानदार प्रदर्शन किया हैं, 2016 में खेले 19 अन्तर्राष्ट्रीय टी-ट्वेंटी मैचो में भारत को 16 में जीत हासिल हुई हैं.

वेस्टइंडीज के विरुद्ध 31 मार्च को टी-ट्वेंटी विश्वकप सेमीफाइनल में भारत की हार क्रिकेट फैन्स को जिन्दगी भर तक चुभती रहेगी हैं.

ज़िम्बाब्वे की टीम वनडे श्रृंखला को बुरा सपना समझकर टी-ट्वेंटी श्रृंखला में वापसी करने की उम्मीद से मैदान पर उतरेगी.

Advertisment
Advertisment

मेजबान ज़िम्बाब्वे टी-ट्वेंटी श्रृंखला में एक या दो मैच जीतकर दौरे का समापन अच्छे तरीके से करना चाहेगी.

पिछली बार जब जिम्बाब्वे के मैदान पर भारत और जिम्बाब्वे का आमना-सामना हुआ था तब जिम्बाब्वे ने लो स्कोरिंग मैच में भारत को हराया था.

भारत के लिए टी-ट्वेंटी श्रृंखला में कुछ युवा खिलाड़ी पदार्पण कर सकते हैं, भारत की एकादश कोई निश्चित नहीं है, देखना यह होगा कि भारत की टीम अपने बेंच स्ट्रेंथ को अजमाती है या नहीं.

पहले टी-ट्वेंटी के लिए भारत की संभावित टीम:-

1) केएल राहुल, 2) मंदीप सिंह, 3) मनीष पाण्डेय, 4) अम्बाती रायडू, 5) केदार जाधव, 6) एमएस धोनी, 7) अक्षर पटेल, 8) ऋषि धवन/ धवल कुलकर्णी, 9) जसप्रीत बुमराह, 10) बरिंदर सरन/जयदेव उनादकट/ 11) यजुवेंद्र चहल

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.