जिम्बाब्वे की श्रीलंका पर ऐतिहासिक सीरीज जीत, जिम्बाब्वे की जीत को लेकर ट्वीटर पर मिल रही है जमकर प्रतिक्रिया 1
Zimbabwe cricket captain Graeme Cremer celebrates with his team mates during the 5th One Day International cricket matcth between Sri Lanka and Zimbabwe at Mahinda Rajapaksa International Cricket Stadium, (southern part of Sri Lanka) at Hambantota, Sri Lanka on Monday 10 th July 2017 (Photo by Tharaka Basnayaka/NurPhoto via Getty Images)

श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच श्रीलंकाई सरजमीं पर खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी और निर्णायक वनडे मैच में मेहमान जिम्बाब्वे की टीम ने श्रीलंकाई टीम को 3 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। विश्व क्रिकेट की वनडे रैंकिंग में 11वें नंबर की टीम जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को उसी जमीं पर हराने के साथ ही इतिहास रच दिया। जिम्बाब्वे ने अपने घर के बाहर 8 सालों बाद कोई वनडे सीरीज जीता है।

जिम्बाब्वे की श्रीलंका पर ऐतिहासिक सीरीज जीत, जिम्बाब्वे की जीत को लेकर ट्वीटर पर मिल रही है जमकर प्रतिक्रिया 2
PC: GETTY IMAGES

जिन्बाब्वे की शानदार गेंदबाजी के सामने लंका बना सकी 203 रन

Advertisment
Advertisment

पांच मैचों की वनडे सीरीज में दोनों ही टीमें पहले चार वनडे मैच के बाद दोनों ही टीमें 2-2 की बराबरी पर खड़ी थी ऐसे में ये मैच बहुत ही रोचक था। इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जिम्बाब्वे के कप्तान ग्रीम क्रीमर का ये फैसला उस वक्त सही साबित होता दिखा, जब श्रीलंका के बल्लेबाज जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के सामनें जूझते दिखे। जिम्बाब्वे के गेंदबाज लंका के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े और 153 रनों पर 8 विकेट झटक लिए सात रनों पर भी अंकुश लगा के रखा। इसके बाद असेला गुनारत्ने ने जैसे-तैसे टीम के स्कोर को 203 रनों तक पहुंचाया। सिकंदर रजा ने 3 और कप्तान क्रीमर ने दो सफलताएं हासिल कीश्रीलंका की जिम्बाब्वे से मिली हार के बाद कप्तान एंजेलो मैथ्युज पर उठे सवाल, मैथ्युज ने इन्हें ठहराया जिम्मेदार

 

जीत के साथ जिम्बाब्वे ने रचा इतिहास

जिम्बाब्वे को इतिहास रचने के लिए एक आसान सा लक्ष्य मिला था। जिम्बाब्वे की टीम के इस सीरीज में प्रदर्शन को देखते हुए ये स्कोर जिम्बाब्वे की गिरफ्त में पहले से ही नजर आ रहा था। जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज मीर और मसाकाद्जा ने जबरदस्त शुरूआत देते हुए पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़  दिए जिससे टारगेट बिल्कुल आसान बन गया। जिम्बाब्वे  3 विकेट पर 152 रन बनाकर जीत के मुहाने पर खड़ी थी। लेकिन इसके बाद अचानक से जिम्बाब्वे का स्कोर 175 रनों पर 7 विकेट हो गया। जिससे मैच दिलचस्प बन गया, लेकिन इसके बाद सिकंदर रजा और कप्तान क्रीमर ने कोई नुकसान नहीं होने दिया और अपनी टीम के लिए ऐतिहासिक पल लिख दिया।

Advertisment
Advertisment
जिम्बाब्वे की श्रीलंका पर ऐतिहासिक सीरीज जीत, जिम्बाब्वे की जीत को लेकर ट्वीटर पर मिल रही है जमकर प्रतिक्रिया 3
PC: GETTY IMAGES

ऐतिहासिक सीरीज जीत को लेकर इस तरह रही ट्वीटर प्रतिक्रिया

जिम्बाब्वे की इस जीत को लेकर उन्हें जबरदस्त बधाईयां मिल रही है। जैसे ही जिम्बाब्वे ने मैच को अपनी झोली में डाला इसके बाद से सोशनल मीडिया पर उनके लिए बधाई संदेश आने शुरू हो गए। जिम्बाब्वे की जीत को लेकर इस तरह रही ट्वीटर प्रतिक्रिया...जिम्बाब्वे की ऐतिहासिक जीत में खास भूमिका निभाने वाले सोलोमोन मिर ने अपने देशवासियों पर जतायी ये बड़ी उम्मीद

https://twitter.com/guptaakhil92/status/884374874860298242