ब्रैंडन टेलर के बाद इस तेज गेंदबाज के फिर से टीम में लौटने से जिम्बाब्वे की टीम को मिली मजबूती 1
Zimbabwe cricketer Kyle Jarvis catches a ball during a practice session at the Suriyawewa Mahinda Rajapakse International Cricket Stadium in the southern district of Hambantota on September 17, 2012. Sri Lanka hosts the World Cup Twenty20 tournament and plays the opening fixture against Zimbabwe in the southern port town of Hambantota on September 18. AFP PHOTO / Ishara S.KODIKARA (Photo credit should read Ishara S.KODIKARA/AFP/GettyImages)

जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीम भले ही विश्व क्रिकेट में फिसड्डी मानी जाती हो लेकिन इसके बाद भी वो कई बार अपने प्रदर्शन से दूसरी टीमों को चौंका रही है। हाल ही में जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को उन्ही की सरजमीं पर वनडे सीरीज में जीत हासिल की थी जिसके बाद टेस्ट मैच में भी शानदार तरीके से सामना किया था। जिम्मबाब्वे टीम इसके बाद अब अपने पूर्व कप्तान ब्रैंडन टेलर के टीम में एक बार फिर से लौट आने पर मजबूती मिली है।

ब्रैंडन टेलर के बाद इस तेज गेंदबाज के फिर से टीम में लौटने से जिम्बाब्वे की टीम को मिली मजबूती 2

Advertisment
Advertisment

काईल जारविस भी लौटेंगे जिम्बाब्वे की टीम में

ब्रैंडन टेलर ने तो एक बार फिर से काउंटी क्रिकेट को छोड़कर जिम्बाब्वे की टीम की तरफ से खेलने का फैसला किया है वहीं साथ ही जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज काईल जारविस ने भी जिम्बाब्वे की टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का फैसला कर लिया है। काईल जारविस पिछले कुछ समय से जिम्बाब्वे की टीम को छोड़कर काउंटी क्रिकेट खेलने चले गए थे। काईल जारविस काउंटी क्रिकेट में लंकाशायर की टीम के लिए खेल रहे थे।

ब्रैंडन टेलर के बाद इस तेज गेंदबाज के फिर से टीम में लौटने से जिम्बाब्वे की टीम को मिली मजबूती 3

काईल जारविस को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की दी अनुमति

Advertisment
Advertisment

काईल जारविस के आने से भी जिम्बाब्वे की टीम को बड़ा फायदा पहुंचा है। काईल जारविस को अगले सीजन के लिए लंकाशायर की टीम ने रीलीज होने की अनुमति दे दी है। काईल जारविस को छोड़ने की अनुमति देने को लेकर लंकाशायर क्लब  ने कहा कि

“लंकाशायर काउंटी क्रिकेट क्लब पुष्टि करता है कि तेज गेंदबाज काईल जारविस को जिम्बाब्वे के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए लौटना है। इस तेज गेंदबाज ने पूछा और हमनें इसे इस क्लब के साथ उनके अनुबंध को खत्म होने के बाद जाने की अनुमति दे दी है। वैसे भी उनका अनुबंध खत्म हो रहा था और इसके बाद उन्हें जिम्बाब्वे की टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने की अनुमति प्रदान की गई है।”

ब्रैंडन टेलर के बाद इस तेज गेंदबाज के फिर से टीम में लौटने से जिम्बाब्वे की टीम को मिली मजबूती 4

काईल जारविस ने जिम्बाब्वे के लिए 2013 में खेला आखिरी मैच

जिम्बाब्वे की तेज गेंदबाज काईल जारविस ने जिम्बाब्वे के लिए आखिरी बार साल 2103 अगस्त में भारत के खिलाफ हरारे में वनडे मैच खेला था। उन्होनें जिम्बाब्वे के लिए कोलपेक खिलाड़ी के तौर पर 2011 में डेब्यू किया था। काईल जारविस ने जिम्बाब्वे के लिए 8 टेस्ट मैच के साथ ही 24 वनडे मैच और 9 टी-20 मैच में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

ब्रैंडन टेलर के बाद इस तेज गेंदबाज के फिर से टीम में लौटने से जिम्बाब्वे की टीम को मिली मजबूती 5