इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला बारिश के वजह से रद्द हो गया था, ऐसे में आईपीएल का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला गया था. हालांकि, 29 मई को भी बारिश से वजह से मैच में रूकावटें देखने को मिली लेकिन अंतत: मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने जीत हासिल कर लिया. जिसके बाद से अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एमएस धोनी जीत का जश्न मनाते हुए नज़र आ रहे हैं और इस दौरान उनके जीत में उनकी बेटी जीवा भी शामिल हैं.
धोनी ने बेटी जीवा के साथ मनाया जीत का जश्न
मंगलवार को खेले गए मुकाबले में CSK ने टॉस जीतकर गुजरात को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने चेन्नई को 215 रनों का लक्ष्य दिया था. हालांकि, CSK के खिलाड़ी गुजरात के द्वारा लक्ष्य को जैसे ही चेज करने आए बारिश आ गया और बारिश के वजह से मैच को काफी लंबे समय तक रोकना पड़ा इसके बाद DLS मेथड से चेन्नई को 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य दिया गया और CSK की टीम ने 5 विकेट से उस मुकाबले में जीत दर्ज कर लिया.
चेन्नई के जीत के बाद सारे खिलाड़ी काफी ज्यादा खुश नज़र आ रहे थे तो वहीं एमएस धोनी को भी फाइनल मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद काफी ज्यादा खुश देखा गया. इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें चेन्नई के सारे खिलाड़ी जीत के बाद जश्न मनाते हुए नज़र आ रहे हैं और वहीं एसएस धोनी भी अपनी बेटी जीवा के साथ जीत का जश्न मनाते हुए नज़र आ रहे हैं.
यहां देखें वीडियो-
Happy Tears 🥹#CHAMPION5 #WhistlePodu #Yellove 🦁pic.twitter.com/jf05fszEDA
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 30, 2023
आईपीएल में 5वीं बार जीत हासिल करने वाली दूसरी टीम बनी CSK
बता दें कि 29 मई को खेले गए आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल की दूसरी ऐसी टीम बन गई है जिसने 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम किया है तो वहीं इस लिस्ट में पहले नंबर पर मुंबई इंडियंस की टीम शामिल है.