बर्थडे स्पेशल: डेब्यू टेस्ट में किया वह कारनामा जो कोई और नहीं कर पाया 1

क्रिकेट के मैदान के कई सारे रिकॉर्ड ऐसे हैं जिनको तोड़ पाना नामुमकिन हैं. ऐसा ही एक रिकॉर्ड पूर्व भारतीय गेंदबाज नरेंद्र हिरवानी के नाम पर हैं. नरेंद्र का आज 50वां जन्मदिन हैं. नरेंद्र भारतीय टीम के पूर्व बेहतरीन गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल थे. अनिल कुंबले पहले नरेंद्र को ही इंडियन टीम का बेहतरीन स्पिनर माना जाता था। नरेंद्र ने छोटे से टेस्ट करियर में वो रिकॉर्ड बनाये जो आज तक कोई नहीं बना पाया। तो आइये आपको बताते हैं नरेंद्र हिरवानी के रिकॉर्ड के बारे में…….

डेब्यू टेस्ट में चटकाए 16 विकेट

1988 में नरेंद्र हिरवानी ने अपना पहला टेस्ट डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था. उस समय नरेंद्र की उम्र 19 साल थी. नरेंद्र ने इतनी कम उम्र में भी कैरेबियाई टीम के सामने ऐसी गेंद घुमाकर फेंकी थी, कि वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी भी चकमा खा गए थे. नरेंद्र की गेंद के आगे बड़े-बड़े खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स और कार्ल हूपर भी नहीं खेल पाते थे. बता दें इस मैच के समय हिरवानी ने 136 रन देकर 16 विकेट चटकाए थे.

Advertisment
Advertisment

बर्थडे स्पेशल: डेब्यू टेस्ट में किया वह कारनामा जो कोई और नहीं कर पाया 2
विदेश में नहीं कर पाए खास प्रदर्शन

क्रिकइन्फो के डेटा के अनुसार, नरेंद्र के नाम सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड हैं. बता दें इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया हैं. दाएं हाथ के लेग स्पिनर घरेलू मैदानों पर जादू करते थे. लेकिन विदेशी पिचों पर वो कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. जहां उन्होंने पहले चार टेस्ट मैचों में 36 विकेट गिराए थे. तो वही अगले 9 मैचों में वो 21 विकेट ही थे. जिसके बाद से उनका क्रिकेट करियर नीचे आ गया था.

बर्थडे स्पेशल: डेब्यू टेस्ट में किया वह कारनामा जो कोई और नहीं कर पाया 3
संन्यास के बाद चयनकर्ता

2005 में नरेंद्र हिरवानी ने सभी क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. रिटायरमेंट के बाद नरेंद्र को साल 2008 में भारतीय राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य के नियुक्त किया गया था. हिरवानी अब इस कमेटी से बाहर हैं. नरेन्द्र हिरवानी के बेटे मिहिर हिरवानी अभी मध्य प्रदेश के लिए घरेलू मैचों में खेलते हैं.

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.