क्रिकेट के मैदान पर घटी 3 ऐसी घटनाएँ, जिसकी वजह से रोकना पड़ा मैच 1

जब क्रिकेट के मैदान पर दर्शकों के बुरे बर्ताव की घटनाओं की बात होती हैं तो श्री लंका और भारत के बीच ईडन गार्डन्स में खेले गए 1996 विश्व कप सेमीफाइनल की घटना तुरंत जहन में आ जाती हैं। लेकिन ऐसी घटना कोई पहली बार नहीं हुई हैं। इससे पहले भी क्रिकेट जगत के इतिहास में ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनायें हो चुकी हैं। तो आइये आज हम आपको ऐसी तीन घटनाओं के बारें में बताते हैं। जब दर्शकों के बुरे बर्ताव के कारण मैच बीच में ही रोकना पड़ा।

2017 भारत बनाम श्रीलंका, तीसरा वनडे मैच 

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट के मैदान पर घटी 3 ऐसी घटनाएँ, जिसकी वजह से रोकना पड़ा मैच 2
साल 2017 में टीम इंडिया श्रीलंका के दौरे पर गयी थी। जहां उसे पांच वनडे मैचों की सीरीज़ खेलनी थी। इस सीरीज के पहले दो मैच भारतीय टीम आसानी से जीत चुकी थी। ऐसे में तीसरा वनडे भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण था। इस तीसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेज़बान टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट गवांकर 219 रन बनाए। इसमें भारतीय टीम के जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवरों में 27 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।

बल्लेबाजी करने आयी टीम इंडिया ने शुरुवात में अच्छा प्रदर्शन नहीं दिया। लेकिन बाद में बल्लेबाजी करने आये धोनी और रोहित शर्मा ने बेहतरीन साझेदारी करते हुए टीम को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने इस मैच में टीम को जीत दिलवाई। इंडिया अपना आखिरी ओवर खेल ही रही थी कि श्रीलंकाई दर्शकों ने प्लास्टिक की बोतलें फेंकना शुरू कर दिया था। जिसके कारण सुरक्षाकर्मियों को स्टेडियम तुरंत खाली कराना पड़ा था । इस घटना को देखते हुए मैच को आधे घंटे के लिए रोका गया था |