इस आर्टिकल में हम Garena Free Fire (गरेना फ्री फायर) में पंजाबी (Bhangra) इमोट कैसे प्राप्त कर सकते हैं। यहां दी गई डिटेल्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।
Garena Free Fire (गरेना फ्री फायर) विश्व का सबसे यूनिक फीचर्स प्रदान करने वाला बैटल रॉयल गेम है। इस बैटल रॉयल गेम को मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर खेला जाता है। गरेना के डेवेल्पर्स खिलाड़ियों को कुछ ही दिनों के अंदर OB33 अपडेट का एडवांस सर्वर प्रदान करने वाले हैं।
प्रत्येक अपडेट से पहले डेवेल्पर्स इन-गेम एडवांस सर्वर पेश करते हैं। इस सर्वर के अनुसार खिलाड़ियों को इन-गेम शामिल होने वाले फीचर्स के बारे में जानकारी प्राप्त होती है। गेम के अंदर इमोट्स का विकल्प सबसे आकर्षक है। प्लेयर्स मैदान पर इमोट्स की सहायता से आसानी से कम्युनिकेट कर सकते हैं। फ्री फायर ने गेम के भीतर पंजाब का फेमस भंगड़ा इमोट पेश किया है जिसे यहां दी गई डिटेल्स के अनुसार परचेस कर सकते हैं। Also Read:- BGMI में 30 स्टाइलिश और यूनिक निकनेम
Free Fire में पंजाबी (Bhangra) इमोट कैसे खरीदें?
Garena Free Fire (गरेना फ्री फायर) दुनिया का सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम है। इस गेम के अंदर इमोट्स का काफी ज्यादा महत्व है। प्लेयर्स इमोट्स का इस्तेमाल करके आसानी से टीममेट्स और अन्य खिलाड़ियों से कम्युनिकेट कर सकते हैं। डेवेल्पर्स ने अभी तक स्टोर सेक्शन में कुल 80 इमोट्स के विकल्प शामिल किये हैं। हालांकि, इस लिस्ट के अंदर पंजाब का सबसे फेमस Bhangra इमोट मौजूद है। यहां दी गई डिटेल्स को फॉलो करके इमोट को खरीद सकते हैं।
#1 – अपने गेमिंग डिवाइस में Garena Free Fire” गेम को ओपन करें।
#2 – लॉबी स्क्रीन खुलने के पश्चात लेफ्ट साइड “Store” बटन पर क्लिक करें।
#3 – उसके बाद राइट साइड “Collection” बटन पर क्लिक करें।
#4 – “Emote” बटन पर क्लिक करें। उसके बाद “Bhangra” बटन पर क्लिक करें।
#5 – उसके बाद “Purchase” बटन पर क्लिक करें। 399 डायमंड्स का भुगतान करके इमोट को अनलॉक करें।
Also Read:- BGMI में 30 स्टाइलिश और यूनिक निकनेम