Free Fire में डायमंड्स खरीदने के लिए 3 प्रमुख वेबसाइट्स 1

इस आर्टिकल में हम Garena Free Fire में डायमंड्स करेंसी को खरीदने के लिए 3 प्रमुख वेबसाइट्स के विकल्प पर नजर डालने वाले हैं। यहां दी गई डिटेल्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

Free Fire में डायमंड्स खरीदने के लिए 3 प्रमुख वेबसाइट्स 2

Advertisment
Advertisment

Free Fire विश्व का सबसे अनोखा बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को 23 अगस्त 2017 को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर लॉन्च किया था। वर्तमान में फ्री फायर को 1 अरब से ज्यादा खिलाड़ियों ने डाउनलोड किया है। गेम के डेवेल्पर्स खिलाड़ियों को अद्भुद और आकर्षक आइटम प्रदान करते हैं।

जैसे कैरेक्टर्स, पेट्स, बंदूक स्किन, इमोट्स और ऑउटफिट आदि। इन सभी विशेष रिवॉर्ड्स को प्राप्त करने के लिए डायमंड्स करेंसी की आवश्यकता होती है। गूगल पर डायमंड्स का टॉप-अप करने के अनेक प्लेटफॉर्म उपलब्ध है। लेकिन, यहां पर करेंसी को खरीदने के लिए 3 प्रमुख वेबसाइट्स के ऑप्शन पर नजर डालने वाले हैं। Also Read:- Free Fire में “Hello” इमोट को 40% डिस्काउंट में कैसे प्राप्त करें?


Free Fire में डायमंड्स खरीदने के लिए 3 प्रमुख वेबसाइट्स

1) Games Kharido 

Free Fire में डायमंड्स खरीदने के लिए 3 प्रमुख वेबसाइट्स 3

Advertisment
Advertisment

Games Kharido दुनिया की सबसे फेमस वेबसाइट है। इस वेबसाइट का इस्तेमाल करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा किया जाता है। गेमर्स को यह पहली बार 100% बोनस भी प्रदान करती है। यहां पर डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए डिटेल्स मौजूद है।

#1 – अपने गेमिंग डिवाइस में Games Kharido की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।

Games Kharido : यहां क्लिक करके डायरेक्ट जा सकते हैं।

#2 – स्क्रीन पर Free Fire बटन पर टच करें। Facebook और Player ID के द्वारा लॉगिन करें।

#3 – ढेर सारे डायमंड्स का टॉप-अप ऑप्शन खुल जाएंगे। अपनी पसंद से किसी भी एक विकल्प का चयन करें और करेंसी को परचेस करें।

2) Codashop  

Free Fire में डायमंड्स खरीदने के लिए 3 प्रमुख वेबसाइट्स 4

Free Fire में आसान स्टेप्स का पालन करने और काफी जल्दी डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए Codashop जबरदस्त वेबसाइट है। इस वेबसाइट का उपयोग करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा किया जाता है। यहां दी गई डिटेल्स को फॉलो करें।

#1 – अपने गेमिंग डिवाइस में Codashop की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।

Codashop : यहां क्लिक करके डायरेक्ट जा सकते हैं।

#2 – Free Fire एप्लिकेशन पर क्लिक करके अंदर जाए।

#3 – उसके बाद टेक्स्ट बॉक्स में Player ID को डालें।

#4 – अपनी पसंद अनुसार टॉप-अप का चयन करें और कीमत अनुसार भुगतान करें।

3) SEAGM  

Free Fire में डायमंड्स खरीदने के लिए 3 प्रमुख वेबसाइट्स 5

SEAGM दुनिया की जबरदस्त जीपीटी वेबसाइट है। ये खिलाड़ियों को टेक्निकल रिचार्ज भी प्रदान करती है। प्लेयर्स यहां दी गई डिटेल्स को फॉलो कर सकते हैं।

#1 – अपने गेमिंग डिवाइस में SEAGM की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।

SEAGM : यहां क्लिक करके डायरेक्ट जा सकते हैं।

#2 – Free Fire गेम पर क्लिक करके अंदर जाए। उसके बाद लॉगिन करें।

#3 – स्क्रीन पर डायमंड के टॉप-अप ऑप्शन दिख जाएंगे। अपनी पसंद से किसी भी एक टॉप-अप का चयन करें।

#4 – कीमत के अनुसार भुगतान करें।

Also Read:- BGMI में 1.8.0 अपडेट के फीचर्स, तारीख, समय और अन्य खास जानकारी

सावन

Senior Sports Hindi Content Writer & also I love To Write on Cricket & WWE.