इस आर्टिकल में हम Garena Free Fire मैक्स (गरेना फ्री फायर मैक्स) में 25 जनवरी के रिडीम कोड्स पर नजर डालने वाले हैं। यहां पर दी गई डिटेल्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।
Garena Free Fire (गरेना फ्री फायर ) ग्लोबल का सबसे पसंद किया जाने वाला बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को हर कोई प्लेयर्स अलग-अलग प्रकार के प्लेटफॉर्म पर खेलना उचित मानता है। इस गेम के अंदर अद्भुद और कॉस्मेटिक इनाम मौजूद है। ये सभी आइटम को खरीदने के लिए प्लेयर्स कई सारे रास्ते देखते रहते हैं।
इस बैटल रॉयल गेम की प्रीमियम करेंसी डायमड्स है। गेमर्स डायमंड्स का उपयोग गेम के अंदर आइटम को खरीदने के लिए करते रहते हैं। इसलिए, गेमर्स डायमंड्स को काफी ज्यादा प्रायिकता देते हैं। नीचे दी गई डिटेल्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें और रिडीम का यूज करके फ्री इनाम जीत सकते हैं। ये भी पढ़े :- Free Fire में डायमंड्स खरीदने का सही तरीका, जानिए पूरी डिटेल्स
Free Fire : 25 जनवरी के रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करके गेमर्स इन-गेम कौन-कौन से आइटम प्राप्त कर सकते हैं?
Free Fire की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स है। इसे खरीदने के लिए खिलाड़ियों को अपने जेब से भारतीय पैसे इन्वेस्ट करने पड़ते हैं। हालांकि, गेम के अंदर लिजेंड्री और रेयर इनाम का कलेक्शन मौजूद है। इन सभी को हर कोई नहीं खरीद सकता है। यहां पर आज के रिडीम कोड्स के बारे में जानकारी दी गई है:
- FF11DAKX4WHV
- SARG886AV5GR
- YXY3EGTLHGJX
- FF11HHGCGK3B
- FF1164XNJZ2V
- X99TK56XDJ4X
- B6IYCTNH4PV3
1: अपने गेमिंग डिवाइस में सबसे पहले रिवॉर्ड रिडेम्पशन की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा। इसके बाद में यूजर्स को स्क्रीन पर लॉगिन करने के ऑप्शन दिख जाएंगे।
2: यूजर्स लॉगिन करने के बाद में स्क्रीन पर टेक्स्ट बॉक्स में कोड को टाइप करें। इस कोड में मौजदू इनाम स्क्रीन पर शो हो जाएंगे।
3: इसके बाद में कन्फर्म बटन पर टच करें। ये कोड के इनाम यूजर्स को एक दिन के अंदर मिल जाते हैं। ये भी पढ़े :- Free Fire : इन-गेम यूजर्स वर्तमान में ‘Daily Special’ सेक्शन से अद्भुद इनाम को खरीद सकते हैं, जानिए पूरी डिटेल्स