इस आर्टिकल में हम Garena Free Fire (गरेना फ्री फायर) में Daily Special इवेंट पर प्रकाश डालने वाले हैं। यहां पर दी गई डिटेल्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।
Garena Free Fire (गरेना फ्री फायर) गेम गूगल प्ले स्टोर पर काफी ज्यादा डाउनलोड किया गया गेम है। गेमिंग श्रृंखला की बात की जाती है तो फ्री फायर मैक्स ही अवल स्थान पर देखने को मिलता है। क्योंकि, ये गेम प्लेयर्स को कॉस्मेटिक और आकर्षित आइटम प्रदान करता है।
फ्री फायर में डेवेलपर के द्वारा हर दिन Daily Special सेक्शन बदलते रहता है। यूजर्स को हर दिन एक फ्री स्पेशल बॉक्स भी मिलता है जिसे ओपन करके खास इनाम और गोल्ड कोइंस को कलेक्ट कर सकते हैं। यहां पर दी गई डिटेल्स को फॉलो करके डेली स्पेशल के सेक्शन में मौजदू आइटम के बारे में जानकारी पता कर सकते हैं। ये भी पढ़े :- Free Fire : यूजर्स गेम के भीतर ‘Dragon Skywing’ में हिस्सा लेकर अब तक के सबसे महंगे आइटम खरीद सकते हैं
Free Fire : इन-गेम यूजर्स वर्तमान में ‘Daily Special’ सेक्शन से अद्भुद इनाम को खरीद सकते हैं, जानिए पूरी डिटेल्स
Free Fire में गेम के भीतर Daily Special सेक्शन स्टोर के भीतर मौजदू है। प्लयेर्स स्टोर में जाकर आसानी से एक्सेस कर सकते हैं और नॉर्मल में मौजदू इनाम को काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। वर्तमान में इस सेक्शन के भीतर बीट कंपोजर बडंल, Skyler सुपरस्टार बंडल, डांसिंग पांडा, लूट क्रेट और आर्म वेव आदि। नीचे दी गई डिटेल्स को फॉलो स्पेशल सेक्शन से आइटम को खरीद सकते हैं:
1: अपने गेमिंग डिवाइस में Free Fire गेम को ओपन करें। इसके बाद में यूजर्स को लॉबी स्क्रीन में लेफ्ट साइड स्टोर वाली बटन पर टच करना होगा।
2: यूजर्स लेफ्ट साइड इस बटन पर टच करके अंदर जाए। इसके बाद में आइटम पर टच करें। प्लेयर्स परचेस बटन पर क्लिक करें।
3: कितम के तौर पर प्लेयर्स भुगतान कर सकते हैं और आइटम को कलेक्ट कर सकते हैं। ये भी पढ़े :- Free Fire : यूजर्स फ्री में गेम खेलकर गन स्किन, इमोट और वाउचर समेत अन्य आइटम किस तरह प्राप्त कर सकते हैं?