इस आर्टिकल में हम Garena Free Fire (गरेना फ्री फायर) में गेम के भीतर यूजर्स को Densho श्रृंखला के बारे में जानकारी देने वाले हैं। नीचे दी गई डिटेल्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।
Free Fire गेम को गरेना के डेवेल्पर्स ने लॉन्च किया था। इस गेम के अंदर अद्भुद और महंगी चीजें प्रदान की जाती है। प्लेयर्स इस बैटल रॉयल गेम को स्टोर सेक्शन में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। प्रत्येक गेम के अंदर प्रोफाइल होती है। इस गेम के अंदर प्लेयर्स गिल्ड में जुड़कर अनेक फीचर्स का मजा ले सकते हैं।
फ्री फायर में गेम के भीतर यूजर्स को अलग-अलग प्रकार की श्रृंखला जोड़ी जाती है। इनमें भाग लेकर कॉस्मेटिक और अच्छे इनाम को कलेक्शन में जोड़ सकते हैं। श्रृंखला में मौजदू सभी इवेंट्स की लिस्ट नीचे दी गई है। ये भी पढ़े :- Free Fire : गेम के भीतर ‘Thiva’ कैरेक्टर की ताकत ग्राउंड टीममेट्स की मदद करने पर स्पीड को बढ़ाने का कार्य करता है…..उसे किस तरह अनलॉक कर सकते हैं?, जानिए पूरी डिटेल्स
Free Fire : गेम के भीतर यूजर्स ‘Densho’ श्रृंखला में मौजदू सभी इवेंट्स में हिस्सा ले सकते हैं…..जानिए कौन-कौन से इवेंट है?
Free Fire में गेम के भीतर यूजर्स को कैलेंडर में श्रृंखला प्रदान की जाती है। हर दिन इन श्रृंखला में न्यू इवेंट जोड़ा जाता है। इन इवेंट में भाग लेकर प्लेयर्स कॉस्मेटिक इनाम को कलेक्शन में जोड़ सकते हैं। गेमर्स को नीचे सभी Densho श्रृंखला में मौजूद सभी इवेंट की लिस्ट दी गई है:
- Trend+
- Moco Store : Gun X Scythe
- Densho Ring
- Densho Wall
1: अपने गेमिंग डिवाइस में Free Fire गेम को ओपन करें। इसके बाद में यूजर्स को स्क्रीन पर लॉबी में राइट साइड कैलेंडर बटन पर टच करना होगा।
2: यूजर्स को Densho श्रृंखला में जाना होगा। ऊपर मौजूद सभी इवेंट के ऑप्शन दिख जाएंगे। ये भी पढ़े :- Free Fire : 25 जनवरी के रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करके गेमर्स इन-गेम कौन-कौन से आइटम प्राप्त कर सकते हैं?