इस आर्टिकल में हम Garena Free Fire (गरेना फ्री फायर) में Thiva कैरेक्टर को किस तरह अनलॉक कर सकते हैं। नीचे दी गई डिटेल्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

फ्री फायर में गेम के भीतर अलग-अलग प्रकार की ताकत वाले कैरेक्टर्स मौजदू है। हर कोई प्लेयर्स एबिलिटी के आधार पर पात्र को अनलॉक करता है। नीचे दी गई डिटेल्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करके Thiva पात्र को अनलॉक कर सकते हैं। ये भी पढ़े :- Free Fire : यूजर्स को गेम के भीतर ‘Daily Special’ में Summer Beaches बंडल में कॉस्मेटिक कलेक्शन मिल रहा है, जानिए पूरी डिटेल्स
Free Fire : गेम के भीतर ‘Thiva’ कैरेक्टर की ताकत टीममेट्स को रिवाइव देने पर हीलिंग बढ़ाने का कार्य करती है…..उसे किस तरह अनलॉक कर सकते हैं?, जानिए पूरी डिटेल्स
Free Fire में हर किसी पात्र में यूनिक एबिलिटी है। गेम के भीतर Thiva पात्र में ‘Vital Vibes’ एबिलिटी को जोड़ा गया है। इस पात्र की एबिलिटी से जानकारी मिलती है, कि टीममेट्स को सफलतापूर्वक रिवाइव देने पर टीममेट्स के साथ-साथ खुद की HP बढ़ती है। नीचे दी गई डिटेल्स को फॉलो करके पात्र को अनलॉक करें:
1: अपने गेमिंग डिवाइस में Free Fire गेम को ओपन करें। इसके बाद में यूजर्स को स्क्रीन पर लेफ्ट साइड में कैरेक्टर वाली बटन पर टच करना होगा।
2: यूजर्स इस बटन पर टच करते हैं तो स्क्रीन पर अनेक पात्र की लिस्ट खुल जाएगी। प्लेयर्स Thiva पात्र पर टच करके कीमत के तौर पर भुगतान करें। ये भी पढ़े :- Free Fire : यूजर्स को गेम के भीतर ‘Stay Frosty Arrival Animation’ इवेंट प्रदान किया है…..जिसमें से खास आइटम प्राप्त कर सकते हैं