इस आर्टिकल में हम Garena Free Fire (गरेना फ्री फायर) में Leon कैरेक्टर को किस तरह अनलॉक कर सकते हैं। नीचे दी गई डिटेल्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।
Garena Free Fire (गरेना फ्री फायर) शूटिंग बैटल रॉयल गेम है। गेम को मोबाइल में खेलने पर खास अनुभव मिलता है और मैसेज देकर नकली दुनिया होने का आभास भी कराया जाता है। इस गेम को प्लेयर्स अलग-अलग प्रकार के प्लेटफॉर्म पर खेलना सही मानते हैं, लेकिन एंड्रॉइड डिवाइस के द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। गेम के स्टोर सेक्शन में अद्भुत और अद्वितीय इनाम देखने को मिलते हैं। इन इनाम को खरीदने के लिए प्लेयर्स को गेम की करेंसी डायमंड्स का इन्वेस्ट करना पड़ता है।
गेम के भीतर अलग-अलग प्रकार की ताकत वाले कैरेक्टर्स मौजदू है। हर कोई प्लेयर्स एबिलिटी के आधार पर पात्र को अनलॉक करता है। अपडेट के पश्चात एबिलिटी में बदलाव होता है और उपयोगकर्ता को जानकारियां नहीं होती है। नीचे दी गई डिटेल्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करके Leon पात्र को अनलॉक कर सकते हैं।
आपको बता दें, Free Fire में हर किसी पात्र में यूनिक एबिलिटी है। हर कोई मोड और पसंद के आधार पर पात्र का चयन करता है। क्योंकि, इनकी ताकत ग्राउंड पर बेनिफिट देती है। अब गेम के भीतर पात्र को डायमंड और गोल्ड से अनलॉक कर सकते हैं।
Free Fire में हर किसी पात्र में यूनिक एबिलिटी है। गेम के भीतर Leon पात्र में ‘Buzzer Beater’ एबिलिटी को जोड़ा गया है। इस पात्र की एबिलिटी से जानकारी मिलती है, कि सर्वाइव करते रहते हैं, तो 60 HP को बढ़ाता है। नीचे दी गई डिटेल्स को फॉलो करके पात्र को अनलॉक करें:
1: अपने गेमिंग डिवाइस में Free Fire गेम को ओपन करें। इसके बाद में यूजर्स को स्क्रीन पर लेफ्ट साइड में कैरेक्टर वाली बटन पर टच करना होगा।
2: यूजर्स इस बटन पर टच करते हैं तो स्क्रीन पर अनेक पात्र की लिस्ट खुल जाएगी। प्लेयर्स Leon पात्र पर टच करके कीमत के तौर पर भुगतान करें।