इस आर्टिकल में हम Garena Free Fire (गरेना फ्री फायर) में Incubator Exchange इवेंट पर प्रकाश डालने वाले हैं। नीचे दी गई डिटेल्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।
Garena Free Fire (गरेना फ्री फायर ) ग्लोबल का सबसे पसंद किया जाने वाला बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को हर कोई प्लेयर्स अलग-अलग प्रकार के प्लेटफॉर्म पर खेलना उचित मानता है। इस गेम के अंदर अद्भुद और कॉस्मेटिक इनाम मौजूद है। ये सभी आइटम को खरीदने के लिए प्लेयर्स कई सारे रास्ते देखते रहते हैं।
गेम के भीतर यूजर्स को हर अपडेट से पहले खास इवेंट प्रदान किये जाते हैं। उनका उपयोग करके कॉस्मेटिक आइटम को कम कीमत या मुफ्त में कलेक्शन के अंदर जोड़ सकते हैं। इन-गेम Incubator Exchange सेक्शन में पांच सेक्शन है जिनमें भाग लेकर क्यूब फ्रेगमेंट को कलेक्ट कर सकते हैं। ये भी पढ़े :- Free Fire : गेम के भीतर यूजर्स को “Crimson Headshot” इवेंट में फ्री इनाम मिल रहे हैं…जानें मिशन क्या है?
Free Fire : गेम के भीतर यूजर्स “Incubator Exchange” सेक्शन में जाकर क्यूब फ्रेगमेंट ले सकते हैं, जानें पूरी डिटेल्स
Free Fire में गेम के भीतर यूजर्स को Incubator Exchange सेक्शन जोड़ा हुआ है। गेमर्स टोकन, वाउचर और अन्य आइटम की मदद से पांच सेक्शन में जाकर क्यूब फ्रेगमेंट को अनलिमिटेड चेंज कर सकते हैं। इन क्यूब फ्रेगमेंट का इस्तेमाल करके पसंदीदा बडंल रिडीम कर सकते हैं। क्यूब को एक्सचेंज करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है :
1: अपने गेमिंग डिवाइस में Free Fire गेम को ओपन करना होगा। इसके बाद में स्क्रीन पर Incubator Exchange का बटन दिख जाएगा।
2: यूजर्स एक्सचेंज स्टोर में जाकर पांचों सेक्शन से क्यूब फ्रेगमेंट को एक्सचेंज कर सकते हैं और कलेक्शन में जोड़कर बंडल प्राप्त कर सकते हैं। ये भी पढ़े :- Free Fire : गेम के भीतर यूजर्स को “Daily Special” में Evil Slayer बंडल मिल रहा है…जानें कलेक्शन में जोड़ने की प्रोसेस