इस आर्टिकल में हम Garena Free Fire में आज का Special Airdrop के बारे में जानकारी बताने वाले हैं। यहां दी गई डिटेल्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।
Garena Free Fire दुनिया का सबसे प्रसिद्व शूटिंग बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर खेला जाता है। वर्तमान में फ्री फायर को कुल 1 अरब से ज्यादा खिलाड़ियों के द्वारा डाउनलोड किया गया है। इस गेम के डेवेल्पर्स इन-गेम अद्भुद और अद्वितीय रिवॉर्ड्स शामिल करते रहते हैं।
प्रत्येक प्लयेर्स गेम के सौन्दर्य रिवॉर्ड्स को खरीदना चाहते हैं। जैसे गन स्किन, कैरेक्टर्स, पेट्स, ऑउटफिट और इमोट्स आदि। इन सभी आइटम को खरीदने के लिए डायमंड्स की आवश्यकता होती है। इसके आलावा फ्री फायर प्लेयर्स को मुफ्त में डायमंड नहीं प्रदान करता है।
हालांकि, प्लेयर्स मुफ्त में डायमंड और गन स्किन्स को प्राप्त करने के लिए यहां दी गई डिटेल्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें और लिजेंड्री आइटम को प्राप्त करें। Also Read:- BGMI में PMGC क्रेट से लिजेंड्री आइटम कैसे प्राप्त करें?
Free Fire में आज का Special Airdrop जानिए मुफ्त आइटम की जानकारी
गरेना फ्री फायर के डेवेल्पर्स ने इन-गेम Special Airdrop शामिल किया है। इस एयरड्रॉप के अंदर काफी अद्भुद और लिजेंड्री स्किन और डायमंड शामिल किये हैं। इन सभी आइटम को प्राप्त करने के लिए प्लेयर्स यहां पर दी गई डिटेल्स को फॉलो करें।
डेवेल्पर्स ने गेम के भीतर Special Airdrop को कुछ घंटों पहले ओपन किया था। ये ड्रॉप गेम की लॉबी में कुल 24 घंटों के लिए मौजूद होता है। इस समय सिमा के अंदर स्पेशल आइटम को काफी कम कीमत में परचेस कर सकते हैं। यहां दी गई डिटेल्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।
#1 – अपने गेमिंग डिवाइस “Garena Free Fire” को ओपन करें।
#2 – लॉबी स्क्रीन खुलने के पश्चात राइट साइड “Special Airdrop” को ओपन करें।
#3 – इस आइटम की कीमत -97% डिस्काउंट में 10 भारतीय रूपये में परचेस कर सकते हैं।
Also Read:- Free Fire में 24 जनवरी के रिडीम कोड्स, मुफ्त में पाए इनाम