आलोंसो बन सकते हैं मर्सिडीज टीम में हेमिल्टन के साथी 1

ब्रेकले 7 दिसम्बर (आईएएनएस)| फॉमूर्ला वन टीम मर्सिडीज, टीम में लेविस हेमिल्टन के साथी चालक के तौर पर मैक्लारेन के चालक फर्नाडो अलोंसो के साथ करार के बारे में सोच रही है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, टीम के प्रमुख टोटो वोल्फ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अलोंसो को टीम में निको रोसबर्ग के स्थान पर शामिल किए जाने के बारे में सोचा जा रहा है।

31 वर्षीय दिग्गज चालक रोसबर्ग ने इस साल फॉर्मूला-1 का खिताब जीतने के पांच दिन बाद अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी।

Advertisment
Advertisment

रोसबर्ग ने कहा था कि विश्व खिताब उनका सपना था और अब जबकि उन्होंने अपना सपना पूरा कर लिया है, वह खुद को इससे मुक्त करना चाहते हैं।

यह भी पढ़े : विश्व चैम्पियन रोसबर्ग ने एफ-1 से संन्यास लिया

रोसबर्ग के बाद हेमिल्टन के साथी चालक के रूप में अलोंसो को शामिल करने से हेमिल्टन और अलोंसो की जोड़ी को 2007 के बाद एक बार फिर साथ देखा जा सकता है।

अपने एक बयान में टोटो ने कहा,

Advertisment
Advertisment

“आपको अलोंसो के बारे में सोचना चाहिए। मैं उन जैसे चालक का काफी सम्मान करता हूं। वह प्रतिभा, अनुभव, तेजी के धनी हैं। ये सारी खूबी उनमें हैं।”

इस करार में अलोंसो को खरीदने के लिए दी जाने वाली कीमत और हेमिल्टन के साथ अलोंसो का तीखा रिश्ता आड़े आ सकता है।