मेसी हैं किस्मत के गरीब, जानें कब-कब किस्मत ने दिया है इस दिग्गज को धोखा 1

लियोनल मेसी, वह नाम जिसके नाम एक भी अंतर्राष्ट्रीय ख़िताब नहीं है। यह केवल इस बार नहीं कई बार हो चुका है जब मेसी के साथ-साथ पूरा विश्व रोया है।

करीब 17 साल का युवा, मेसी पहली बार अर्जेंटीना के लिए मैदान पर उतरा। धीरे-धीरे सफ़लता की सीढियां चढ़ता गया। लेकिन एक इंटरनेशनल ख़िताब का आज भी यह खिलाड़ी इंतज़ार ही कर रहा है।

Advertisment
Advertisment

आइये नज़र डालते हैं कब-कब मेसी की किस्मत ने फाइनल में पहुंचा कर उन्हें धोखा दे दिया। कई बार फाइनल से पहले ही इस टॉप टीम को बाहर का रास्ता देखना पड़ा।

2007- कोपा अमेरिका

मेसी हैं किस्मत के गरीब, जानें कब-कब किस्मत ने दिया है इस दिग्गज को धोखा 2

2007 में मेसी एक सितारे के रूप में उभर रहे थे। उन्होंने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय फाइनल, कोपा-अमेरिका कप में खेला। जहाँ अर्जेंटीना ने ब्राज़ील को 3-0 से धोया।

2014- फ़ीफ़ा विश्व कप

मेसी हैं किस्मत के गरीब, जानें कब-कब किस्मत ने दिया है इस दिग्गज को धोखा 3

Advertisment
Advertisment

फुल टाइम तक बराबर रहा मैच। लेकिन इसके बाद मिला एक्स्ट्रा-टाइम, मारिओ गोत्ज़े का 113वें मिनट में आया विजयी गोल, मेसी शायद कभी नहीं भुला पाएंगे।

संन्यास की ख़बरों ने जैसे महान खिलाड़ी बन चुके खिलाड़ी को जकड़ सा लिया।

2015- कोपा अमेरिका कप

मेसी हैं किस्मत के गरीब, जानें कब-कब किस्मत ने दिया है इस दिग्गज को धोखा 4

इस बार मेसी एक महान खिलाड़ी, बड़ा खिलाड़ी बन चुका था। कोपा-अमेरिका का फाइनल, आख़िरी समय तक यह मैच गोल रहित ही रहा। पेनाल्टी शूट-आउट में एक गोल हुआ और गोंज़ालो हिग्युआन का मिस, अर्जेंटीना को ले डूबा।

2016- कोपा अमेरिका कप फाइनल

मेसी हैं किस्मत के गरीब, जानें कब-कब किस्मत ने दिया है इस दिग्गज को धोखा 5

एक बार फिर 2015 का कोपा-अमेरिका कप फाइनल दोहराया गया। एक बार फिर आखिरी समय तक कोई गोल नहीं। एक बार फिर पेनल्टी शूट-आउट।

यहाँ लियोनल मेसी ने अर्जेंटीना के लिए पहली पेनल्टी मिस की। यहाँ खुद मेसी को भी मैदान पर रोते देखा गया। अंततः उन्होंने संन्यास की घोषणा कर पूरे विश्व की आँखों में आंसू ला दिए।

2018 फ़ीफ़ा विश्व कप

मेसी हैं किस्मत के गरीब, जानें कब-कब किस्मत ने दिया है इस दिग्गज को धोखा 6

यहाँ टीम 32 साल का ख़िताबी सूखा ख़त्म करने उतरी। लेकिन टीम का प्रदर्शन शुरुआत से ही ख़राब रहा, फिर भी अर्जेंटीना अंतिम-सोलह में जगह बनाने में सफल तो हुई, लेकिन फ्रांस से पार न पा सकी।

हालाँकि 2016 के बाद पूरे विश्व भर में जैसे मेसी की वापसी को आन्दोलन छिड गया था। इसलिए उन्होंने वापसी की, लेकिन 2018 में भी यह खिलाड़ी किस्मत की मार खा बैठा।