ये हैं वो खिलाड़ी जो हासिल कर सकते है फीफा विश्वकप 2018 में गोल्डन बूट 1

2018 फ़ीफ़ा विश्व कप का पहला मैच अब केवल दो दिन की ही दूरी पर रह गया है। पहला मैच, मेज़बान देश रूस और सऊदी अरब के बीच खेला जायेगा।

विश्व कप ट्राफी को तो लेकर चर्चाएँ गरम हैं ही। लेकिन अब गोल्डन बूट भी तीखी बहस का मुद्दा बना हुआ है। आखिर कौन सा फुटबॉलर सबसे ज्यादा गोल कर इसे जीतेगा।

Advertisment
Advertisment

ज़ेहन में तो कई नाम आते हैं, लेकिन कौन से खिलाड़ी हैं जो इसके सबसे मुख्य और प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।

थॉमस म्यूलर

ये हैं वो खिलाड़ी जो हासिल कर सकते है फीफा विश्वकप 2018 में गोल्डन बूट 2

म्यूलर, जिस भी पोजीशन पर खेलें, खुद को उसी हिसाब से ढालने में पूर्णतः सक्षम हैं। अटैकिंग मिड-फ़ील्डर, सेकेंडरी स्ट्राइकर और मेन स्ट्राइकर के तौर पर भी टीम में भूमिका निभाते नज़र आते हैं।

इस फेहरिस्त में इस जर्मन स्ट्राइकर को अव्वल पायदान पर न रखा जाये। तो यह उनकी प्रतिभा की अवहेलना होगी। अपने पहले विश्व कप में यानी 2010 में उन्होंने पांच गोल कर गोल्डन बूट पर कब्ज़ा जमाया।

Advertisment
Advertisment

पांच गोल के साथ उन्होंने तीन असिस्ट भी किये। इसलिए टीम के कोच जोआकिम लूव कतई नहीं चाहेंगे कि इस खिलाड़ी को किसी भी स्थिति में ड्राप करना पड़े।

लियोनेल मेसी

ये हैं वो खिलाड़ी जो हासिल कर सकते है फीफा विश्वकप 2018 में गोल्डन बूट 3

बार्सिलोना के इस स्टार स्ट्राइकर को कौन अव्वल नंबर पर नहीं रखना चाहेगा। क्योंकि 2014 विश्व कप में जिस तरह उन्होंने अकेले दम पर टीम को फाइनल तक की राह दिखाई थी।

वहीँ 2016 कोपा-अमेरिका कप में भी गोल्डन बूट की दौड़ में, डी मारिया से केवल एक गोल पीछे रह गए थे। वहां इस स्टार स्ट्राइकर ने पांच गोल दागे।

बड़े मैचों में इस वर्ल्ड-क्लास फिनिशर पर दबाव का स्तर इतना होता है कि उस दबाव को झेलने के लिए इनकी उम्र कहीं अधिक छोटी पड़ जाती है।

इस बार न तो कोच, योर्गे सामपाओली और ना खुद मेसी हार झेलने की स्थिति में हैं।

हैरी केन

ये हैं वो खिलाड़ी जो हासिल कर सकते है फीफा विश्वकप 2018 में गोल्डन बूट 4

यह युवा ब्रिटिश खिलाड़ी जरुर खुद के ऊपर फक्र महसूस कर रहा होगा। क्योंकि महान खिलाडियों की सूची में खुद का नाम होना हर खेल के हर खिलाड़ी का सपना होता है।

मेन स्ट्राइकर की भूमिका निभाने वाले केन, हैडर लगाने, लॉन्ग किक्स के ज़रिये गोल करने और मिड-फील्डर्स के साथ तालमेल बिठाने में पूरी तरह सक्षम हैं।

बीते वर्ष इस खिलाडी ने यूरोपियन डोमेस्टिक लीग्स में कुल 56 गोल कर रिकॉर्ड कायम किया। जिसमें छः हैट-ट्रिक्स भी शामिल रहीं।

नेमार जूनियर

ये हैं वो खिलाड़ी जो हासिल कर सकते है फीफा विश्वकप 2018 में गोल्डन बूट 5

26 वर्षीय यह ब्राज़ीलियाई खिलाड़ी 2014 विश्व कप के सैमी-फाइनल से ठीक पहले चोटिल हो गया था। क्वार्टर-फाइनल तक मुकाबलों में इस खिलाड़ी ने चार गोल और एक असिस्ट किया था।

ज़ाहिर तौर पर यदि नेमार चोटिल ना होते तो जेम्स रोड्रिगेज़ से गोल्डन बूट ज़रूर छीन लेते। इस स्टार स्ट्राइकर के बिना उतरी ब्राज़ील की टीम को घरेलू फैन्स के सामने जर्मनी ने 7-1 से धोया था।

जिससे वहां मौजूद फैन्स की आँखों से आंसू रोके नहीं रुक रहे थे। इसलिए टीम के कोच, टिटे बिलकुल नहीं चाहेंगे कि 2014 का विश्व कप एक बार फिर से दोहराया जाए।

गोंज़ालो हिगुयान

ये हैं वो खिलाड़ी जो हासिल कर सकते है फीफा विश्वकप 2018 में गोल्डन बूट 6

हालाँकि लियोनेल मैसी के होते इस खिलाड़ी के लिए गोल्डन बूट, कुछ हद तक दूर ही नज़र आता है। लेकिन यह अर्जेंटीनी खिलाड़ी जिस फॉर्म से गुज़र रहा है, उसका पूरे विश्व में शायद ही कोई सानी हो।

इस सीजन जुवेंटस के लिए यह खिलाड़ी 23 गोल और सात असिस्ट कर चुका है। यदि हिगुयान सेकेंडरी स्ट्राइकर के तौर पर भी खेलते हैं तो उनके पास गोल्डन बूट जीतने मौका होगा।