AC Milan challenged the UEFA ban in the sports court

लुसाने (स्विट्जरलैंड) 19 जुलाई: इटली के फुटबाल क्लब एसी मिलान ने ‘ वित्तीय फेयर प्ले ’ नियम तोड़ने के आरोप में यूएफा के प्रतिबंध को शीर्ष खेल अदालत में चुनौती दी है।

टीम के वरिष्ठ अधिकारी जिसमें प्रबंध निदेशक मार्को फास्सोने , मुख्य वित्तीय अधिकारी वालेंटिना मोंतानारी भी शामिल हैं, वकीलों के दल के साथ खेल पंचाट (सीएएस) में अपना पक्ष रखने के लिए मौजूद थे। उनकी मांग है कि यूएफा के प्रतिबंध को खारिज कर टीम को अगले सत्र में खेलने दिया जाए।

Advertisment
Advertisment

सीएएस के प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले पर पूरे दिन बहस होने की संभावना है और फैसला 24 घंटे में आ सकता है।

यूएफा ने वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में एसी मिलान पर प्रतिबंध लगाया है।