65 साल की उम्र के बाद कोचिंग नहीं करूंगा : गार्डियोला 1

मैनचेस्टर, 3 जनवरी (आईएएनएस)| मैनचेस्टर सिटी क्लब के कोच पेप गार्डियोला का कहना है कि वह अपने कोचिंग करियर के समापन के करीब पहुंच गए हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, गार्डियोला का कहना है कि वह 65 साल की उम्र के बाद कोचिंग नहीं करेंगे।

सिटी क्लब के कोच बनने से पहले स्पेन के निवासी गार्डियोला ने बार्सिलोना और बायर्न म्यूनिख क्लब में भी कोच पद पर सेवाएं दी थी।

Advertisment
Advertisment

प्रीमियर लीग के 20वें दौर में सोमवार देर रात खेले गए मुकाबले में सिटी ने बर्नले को 2-1 से मात दी। लीग सूची में सिटी 42 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

यह भी पढ़े : बीसीसीआई के संचालक के सुझाव की जिम्मेदारी अनिल को

‘एनबीसी’ को दिए अपने बयान में 45 वर्षीय गार्डियोला ने कहा, “मैं अगले तीन सत्र तक सिटी क्लब में ही रहूंगा और हो सकता है कि कुछ और समय तक भी रहूं।”

गार्डियोला ने कहा, “मैं 60 या 65 साल की उम्र में कोच नहीं बन सकता। मुझे लगता है कि मेरा करियर अब समाप्त होने की कगार के करीब पहुंच रहा है।”

Advertisment
Advertisment