After the dispute, Ozill decided to leave the German team

बर्लिन, 23 जुलाई: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तायिप एर्डोगन के साथ तस्वीर खिंचवाने को लेकर हो रही आलोचना के बाद मेसुत ओजिल ने जर्मनी की राष्ट्रीय फुटबाल टीम छोड़ने का फैसला लिया है ।

ट्विटर पर सिलसिलेवार बयान में आर्सनल के इस स्टार ने अंतरराष्ट्रीय फुटबाल को अलविदा कहने का ऐलान किया ।

Advertisment
Advertisment

उसने जर्मन फुटबाल महासंघ , उसके अध्यक्ष, प्रशंसकों और मीडिया की आलोचना करते हुए कहा कि तुर्की मूल के लोगों से उनके बर्ताव में दोहरे मानदंड और नस्लवाद की बू आती है ।

एर्डोगन , ओजिल और मैनचेस्टर युनाइटेडके इके गुंडोगन की दो महीने पहले लंदन में हुई मुलाकात के बाद तस्वीर वायरल हुई थी जिससे जर्मनी में हंगामा मच गया ।

जर्मनी के कुछ राजनेताओं ने ओजिल और गुंडोगन की जर्मनी के प्रति वफादारी पर संदेह जताया था । उन्होंने यह तक कहा था कि विश्व कप के लिये इन्हें टीम में नहीं रखा जाना चाहिये ।

ओजिल ने कहा ,‘‘ इस फोटो के पीछे कोई राजनीतिक मंशा नहीं थी । मैं अपने परिवार के देश के शीर्ष नेता के प्रति सम्मान व्यक्त कर रहा था ।’’ 

Advertisment
Advertisment

एपी मोना मोना 2307 1054 बर्लिन